/sootr/media/media_files/2025/06/11/hVu0NrzCCJsjs3GHxiid.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 साल पूरे होने पर बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे “संकल्प से सिद्धि” अभियान के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला।
प्रेस वार्ता में भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर चर्चाएं होती थीं, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे नहीं हैं। 11 साल में देश को एक कुपढ़ प्रधानमंत्री मिला है, जिसे हमने नाली की गैस से खाना बनाने, बादलों में रडार न चलने और मौसम का बच्चों पर असर न होने जैसे ज्ञान बांटते हुए देखा है।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
केंद्र की बीजेपी सरकार और NIA की कार्यप्रणाली पर सवाल
पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की स्थिति को लेकर भी केंद्र की बीजेपी सरकार और NIA की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि सैकड़ों निर्दोष ग्रामीणों को जबरन पकड़कर झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्रों से 30 से 40 हजार युवा पलायन कर चुके हैं। NIA ने डेढ़ साल में सैकड़ों केस दर्ज किए हैं, जिनमें से कई मामलों में आरोपी बरी हो चुके हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि फर्जी मुठभेड़ों की घटनाएं सामने आई हैं लेकिन सरकार आंकड़े छिपा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई... 500 से अधिक ठेलों-दुकानों पर चला बुलडोजर
रोजगार और मनरेगा पर जताई चिंता
भूपेश बघेल ने ग्रामीण रोजगार को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि मनरेगा को लगभग ठप कर दिया गया है। रोजगार की कमी के कारण ग्रामीण इलाकों से लोग बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...जवानों की जान लेने एक ही पैटर्न फॉलो कर रहे नक्सली... कई बार कर चुके हैं बड़े धमाके
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़ में 50 नए सुरक्षा कैंप खोलने की तैयारी
Prime Minister Narendra Modi | Former Chief Minister Bhupesh Baghel | Chhattisgarh Congress