गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर... झारखंड पुलिस लेकर गई थी रायपुर से

गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। पुलिस की गाड़ी का पलामू के पास एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद अमन पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Gangster Aman Saw Jharkhand Police encounter Palamu
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। साेमवार यानी 10 मार्च 2025 को देर शाम ही झारखंड पुलिस उसे रायपुर से रांची ले जाने के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी का पलामू, झारखंड के पास एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद गैंगस्टर अमन पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस की टीम ने जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया।

ये खबर भी पढ़ें.. अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे

 

रायपुर जेल से चला रहा था गैंग

जानकारी के अनुसार 7 मार्च को रांची में दिन-दहाड़े कोयला कारोबारी पर फायरिंग हुई थी। इसके तार अमन साव से जुड़ रहे थे। यह फायरिंग रायपुर जेल में बंद अमन साव के निर्देश पर उसके गुर्गे कर रहे थे। इसी केस की पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस गैंगस्टर अमन साव को लेने रायपुर आई थी। वह रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग मामले में सेंट्रल जेल में बंद था।

ये खबर भी पढ़ें.. चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

 

अमन के खिलाफ 8 जिलों में 50 से अधिक FIR

गैंगस्टर अमन साव पर 50 से अधिक मामले रांची सहित राज्य के अगल-अलग थानों में दर्ज हैं। उसका गिरोह रांची के अलावा रामगढ़, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो में रंगदारी मांगने के लिए सक्रिय है। यह गिरोह कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार और कारोबारियों को रंगदारी के लिए टारगेट करता है। 

ये खबर भी पढ़ें.. मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

FAQ

गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर कब हुआ और कैसे हुआ ?
गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर 10 मार्च 2025 को हुआ। झारखंड पुलिस उसे रायपुर से रांची ले जा रही थी, तभी पुलिस की गाड़ी पलामू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अमन साव ने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया।
गैंगस्टर अमन साव के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं और वे किस तरह की अपराधों में शामिल था ?
गैंगस्टर अमन साव के खिलाफ झारखंड के विभिन्न थानों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसका गिरोह रांची, रामगढ़, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो में रंगदारी मांगने के लिए सक्रिय था। अमन साव कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों, बिल्डरों, ठेकेदारों और कारोबारियों को रंगदारी के लिए निशाना बनाता था।
अमन साव ने रायपुर जेल से क्या किया था और वह किस मामले में गिरफ्तार था ?
अमन साव रायपुर जेल से कोयला कारोबारी पर दिन-दहाड़े फायरिंग के मामले में निर्देश दे रहा था। 7 मार्च को रांची में कोयला कारोबारी पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसके तार अमन साव से जुड़ रहे थे। इसी मामले की पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस ने उसे रायपुर से रांची लाने के लिए गिरफ्तार किया था।



ये खबर भी पढ़ें.. न्यायधानी के नामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छात्रा की मौत

Raipur News CG News Raipur Crime News police encounter रायपुर क्राइम न्यूज cg news in hindi Chhattisgarh encounter cg news hindi cg news today पुलिस एनकाउंटर गैंगस्टर अमन साव जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव cg news live news cg news live