/sootr/media/media_files/2025/12/24/gangster-mayank-singh-raipur-police-court-hearing-lawrence-bishnoi-connection-2025-12-24-18-37-49.jpg)
Raipur. झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई के करीबी मयंक सिंह को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस रायपुर पहुंच गई है। भारी सुरक्षा के बीच 14 घंटे का सफर तय कर पुलिस उसे झारखंड से रायपुर लाई, जहां उसे कोर्ट में पेश किया गया।
14 घंटे का सफर और कड़ी सुरक्षा
23 दिसंबर की रात 10 बजे छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस के 15 अधिकारियों की टीम मयंक सिंह को लेकर झारखंड से रवाना हुई थी। करीब 14 घंटे के सड़क मार्ग के सफर के बाद बुधवार दोपहर पुलिस रायपुर पहुंची।
रायपुर कोर्ट ने मयंक के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
कोयला कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग का मामला
मयंक सिंह पर रायपुर में आतंक फैलाने के कई आरोप हैं। मुख्य मामला जुलाई 2024 का है। कोयला कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रहलाद राय और पीआर (PR) ग्रुप के ऑफिस पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई थीं।
घटना का वीडियो सामने आया था जिसमें आरोपी हवा में और कार पर फायरिंग करते दिखे थे। पुलिस जांच में पता चला कि इस हमले की साजिश मयंक सिंह ने ही रची थी।
लॉरेंस बिश्नोई से बचपन की दोस्ती और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क
मयंक सिंह कोई साधारण अपराधी नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गैंगस्टर है। माना जाता है कि मयंक, लॉरेंस बिश्नोई का बचपन का दोस्त है और अमन साव गैंग का अहम सदस्य रहा है।
वह अवैध 'डंकी रूट' (सिंगापुर, ईरान, मेक्सिको) के जरिए अमेरिका पहुंचा था और वहीं से भारत में रंगदारी और हत्या के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था।
हाल ही में इंटरपोल की मदद से उसे अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। यह झारखंड के इतिहास में किसी गैंगस्टर का विदेश से पहला प्रत्यर्पण है।
45 से अधिक केस और मीडिया को धमकी भरा मेल
मयंक सिंह पर हत्या, रंगदारी, फायरिंग और आपराधिक साजिश के 45 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसने राजस्थान के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री से भी रंगदारी मांगी थी। जून 2024 में मयंक ने रायपुर की मीडिया को एक ईमेल भेजकर पुलिस की गिरफ्तारी को षड्यंत्र बताया था। उसने धमकी दी थी कि वह कारोबारियों के परिवार से "एक आदमी कम करेगा"।
पुलिस की अगली रणनीति
रायपुर पुलिस अब मयंक सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि मयंक से पूछताछ में छत्तीसगढ़ और झारखंड में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव गैंग के स्लीपर सेल्स, फंडिंग नेटवर्क और हथियारों की सप्लाई चेन के बारे में बड़े राज खुलेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... लॉटरी जीतने वालों पर गैंगस्टर की नजर, गरीब मजदूर परिवार घर छोड़ने पर हुआ मजबूर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us