Raipur Firing : अमेरिका से जुड़े कारोबारी पर फायरिंग के तार, मयंक सिंह ने किया खुलासा

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई फायरिंग में विदेशी ताकतों और गैंगस्टर्स का हाथ है। गैंगस्टर मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है...

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
New Update
रायपुर फायरिंग
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Firing Update : रायपुर के तेलीबांधा स्थित एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर शनिवार दिन दहाड़े फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग के तार अब विदेशों से जुड़ रहे हैं। रविवार को इस मामले में कई मीडिया हाउस को अमेरिकी नंबर से कॉल आया है।

बात करने वाला व्यक्ति खुद को गैंगस्टर मयंक सिंह बताता है। ये अमन साव गैंग का करीबी है। मयंक सिंह ने पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है। साथ ही खुद को गैंग का नया सरगना बताया। बता दें कि मयंक के पहले मलेशिया में होने की जानकारी थी। 

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मयंक सिंह झारखंड के कारोबारियों को धमकाते हुए नजर आ रहा है। वह कहता है कि अमन साव सबका सरगना है। वह छोटे काम नहीं देखता। रायपुर में फायरिंग मैंने कराई है। मयंक सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पोस्ट किया है।

ये खबर भी पढ़िए...

रायपुर में कारोबारी अग्रवाल पर जानलेवा हमला, लॉरेंस बिश्नोई-अमन साहू गैंग ने किया अटैक!

गैंग में पड़ी फूट ?

मयंक सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जो खुलासे किए हैं उससे गैंग में फूट की संभावना नजरा आ रही है। मयंक सिंह ने पोस्ट के जरिए कहा है कि वह किसी गैंग के भरोसे काम नहीं करता। इससे लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव के साथ उसके संबंधों पर सवाल उठ रहे हैं। पहले अमन साव लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता था और मयंक सिंह अमन साव के लिए। मयंक सिंह पहले अपने सोशल मीडिया में यह भी दावा कर चुका है कि उसका अमन साव से कोई लेना देना नहीं है। 

क्या है पूरा मामला ?

शनिवार को रायपुर के तेलीबांधा में दिन दहाड़े एक कारोबारी पर फायरिंग हुई। रायपुर का रहने वाला यह व्यापारी, झारखंड में सड़क बना रहा था। बाइक सवार दो युवक फायरिंग कर वहां से भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है। इसी आधार पर पुलिस आरोपियों की खोज कर रही है। 

फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज- 

ये खबर भी पढ़िए...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : निलंबित IAS अनिल टुटेजा को ले गई यूपी STF, ट्रिपल A पूछताछ से खुलेंगे राज

मयंक सिंह कौन है ?

मयंक सिंह एक गैंगस्टर है। यह कारोबारियों से रंगदारी ( extortion money ) लेता है। वह झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के लिए काम करता है। पिछले महीने भी मयंक सिंह की गैंग ने 4 शूटर्स को फायरिंग करने की सुपारी दी थी। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें पहले ही पकड़ लिया था। इस समय उसने कारोबारियों के परिवार से किसी एक को मारने की धमकी भी दी थी। मयंक सिंह को लेकर ताजा जानकारी यह है कि वह अभी मलेशिया में है। जबकि लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव दोनों जेल में हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...

Raipur news : कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को बचाने सुरक्षा गार्ड्स ने काउंटर फायरिंग की तब भागे हमलावर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

लॉरेंस बिश्नोई तेलीबांधा raipur firing मयंक सिंह अमन साव