रायपुर तेलीबांधा गोलीकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मयंक सिंह की गिरफ्तारी, झारखंड से रायपुर लाने की तैयारी

रायपुर के तेलीबांधा इलाके में पीआरए ग्रुप के ऑफिस में हुई सनसनीखेज गोलीबारी में गैंगस्टर मयंक सिंह का नाम सामने आया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। इस मामले में छत्तीसगढ़ और झारखंड की एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने मिलकर कार्रवाई की।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Arrest of Lawrence Bishnoi gang Mayank Singh in Raipur Telibandha firing case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पीआरए ग्रुप के कार्यालय पर हुई सनसनीखेज गोलीबारी के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह का नाम सामने आया है। छत्तीसगढ़ और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में मयंक को अजरबैजान से प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया। अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाने की तैयारी है, जहां उससे फायरिंग और रंगदारी के मामलों में गहन पूछताछ होगी।

ये खबर भी पढ़ें... लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से महंत को जान से मारने धमकी, FIR दर्ज

गिरफ्तारी की कहानी

मयंक सिंह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय आपराधिक नेटवर्क का सरगना है, जिसके तार छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से जुड़े हैं। मार्च 2024 में झारखंड एटीएस ने उसके करीबी अमन साव को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मयंक की लोकेशन का पता चला।

इंटरपोल द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को जारी रेड कॉर्नर नोटिस के बाद उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी। मयंक पर हत्या, लूट, ब्लैकमेलिंग, हथियार तस्करी और धमकी भरे कॉल के जरिए रंगदारी वसूलने जैसे गंभीर आरोप हैं।

ये खबर भी पढ़ें... लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

तेलीबांधा गोलीकांड की घटना

13 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे तेलीबांधा में पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर दो नकाबपोश शूटरों ने पल्सर बाइक से पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी से दहशत फैल गई। गोलीबारी के बीच कारोबारी का ड्राइवर और कर्मचारी कार्यालय के अंदर भागे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2-3 राउंड फायर किए तो शूटर भाग खड़े हुए।

मगर, वे अपनी बाइक (JH 01 DL 4692) तेलीबांधा से बरामद हुई। पुलिस ने रायपुर में नाकेबंदी कर झारखंड और पंजाब में विशेष टीमें बनाकर कार्रवाई की, जिसके तहत अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर अभिनेता सलमान खान का बड़ा खुलासा, मुझे मारना चाहता था गैंग

अमन साव का एनकाउंटर

इस मामले से जुड़े गैंगस्टर अमन साव को मार्च 2024 में झारखंड के हजारीबाग में एनकाउंटर में मार गिराया गया। रायपुर जेल में बंद अमन को हजारीबाग में एक एनटीपीसी अधिकारी की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए झारखंड ले जाया जा रहा था।

पलामू के चैनपुर में उसके गुर्गों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला किया, और भागने की कोशिश में अमन साव को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके ने ढेर कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर में जवानों पर नक्सली हमला: IED ब्लास्ट और फायरिंग में CRPF के दो जवान घायल

आपराधिक नेटवर्क पर शिकंजा

एटीएस सूत्रों के अनुसार, मयंक सिंह का गैंग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई में सक्रिय था। यह गिरोह विदेशी नंबरों से कारोबारियों को धमकाकर मोटी रकम वसूलता था और शादीशुदा महिलाओं के जरिए ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस को उम्मीद है कि मयंक की गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ और झारखंड के आपराधिक नेटवर्क की कई अहम कड़ियां उजागर होंगी।

FAQ

मयंक सिंह कौन है और उसे कैसे गिरफ्तार किया गया?
मयंक सिंह एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और अंतरराज्यीय आपराधिक नेटवर्क का सरगना है। वह हत्या, लूट, ब्लैकमेलिंग, हथियार तस्करी और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल था। इंटरपोल द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उसे अजरबैजान से प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया गया।
तेलीबांधा गोलीकांड की घटना कब और कैसे हुई?
तेलीबांधा गोलीकांड की घटना 13 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे हुई थी। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर दो नकाबपोश शूटरों ने पल्सर बाइक से आकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई के बाद शूटर भाग गए, लेकिन उनकी बाइक घटनास्थल पर ही बरामद हो गई।
मन साव का एनकाउंटर कैसे हुआ और उसका क्या संबंध था इस मामले से?
अमन साव मयंक सिंह का करीबी गैंगस्टर था, जिसे मार्च 2024 में झारखंड के हजारीबाग में एक एनकाउंटर में मार गिराया गया। वह रायपुर जेल में बंद था और झारखंड में एक हत्या के मामले में पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसके गुर्गों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला किया, लेकिन भागने की कोशिश में अमन को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके ने मार गिराया।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रायपुर गोलीबारी | छत्तीसगढ़ एटीएस

छत्तीसगढ़ एटीएस पीआरए ग्रुप रायपुर गोलीबारी गैंगस्टर मयंक सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग