/sootr/media/media_files/2025/07/05/principal-suspended-for-bad-touching-girl-students-akalwara-school-gate-locked-the-sootr-2025-07-05-16-46-32.jpg)
Gariyaband Principal Suspended:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र स्थित अकलवारा हायर सेकंडरी स्कूल में उस समय तनाव का माहौल बन गया जब दर्जनों छात्राओं और उनके पालकों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
छात्राओं ने स्कूल प्रिंसिपल पर जानबूझकर फेल करने और बैड टच करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने पहले भी प्रशासन को शिकायत दी थी, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी।
जांच में आरोप सत्य पाए गए, बावजूद इसके किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी के विरोध में छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूल के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गईं।
क्या हैं छात्राओं के आरोप?
प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं इसिका दत्ता और वासनी यादव ने बताया कि कई छात्रों को जानबूझकर फेल किया गया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया, स्कूल में ब्रेक के दौरान प्रिंसिपल छात्राओं को बुलाकर बैड टच करते है, शिकायत करने पर प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
उनका कहना है कि ये घटनाएं बीते कई महीनों से चल रही थीं, लेकिन जब शिकायत की गई तो प्रिंसिपल ने मानसिक रूप से दबाव डालने की कोशिश की।
ये खबर भी पढ़ें... अवैध शराब बेचने वालों से रिश्वत लेने का खुलासा, SP ने कांस्टेबल को किया निलंबित
पालकों का भी फूटा गुस्सा
एक पालक राजकुमार यादव ने कहा, “यह सिर्फ परीक्षा परिणाम से जुड़ा मामला नहीं है, यह हमारे बच्चों की सुरक्षा और गरिमा से जुड़ा मुद्दा है। प्रशासन को पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी।”
शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदित सेन ने भी मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि परिणामों में हेरफेर और छेड़छाड़ की शिकायत पहले दिन से थी। जांच में सब स्पष्ट हो चुका है, फिर भी कार्रवाई न होने से छात्रों और अभिभावकों में भारी नाराजगी है।
प्रशासन ने क्या कहा?
स्थिति की सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के.एल. मतावले मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। आरोपों की पुष्टि हुई है, उच्च कार्यालय के निर्देश के बाद कार्रवाई होगी।
इस बीच, DEO ए.के. सारस्वत ने एक अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि 'प्रारंभिक जांच में आरोपी प्रिंसिपल ने सहयोग नहीं किया, इसलिए दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। नई जांच रिपोर्ट सोमवार तक आएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
प्रदर्शनकारी अड़े रहे, कहा – कार्रवाई तक नहीं हटेंगे
प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं और उनके पालकों का कहना है कि जब तक प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होती, वे स्कूल गेट से हटने वाले नहीं हैं। छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द संज्ञान नहीं लिया, तो वे जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।
फिलहाल स्थिति क्या है?
स्कूल गेट पर अभी भी ताला है
छात्राएं और पालक धरने पर बैठे हैं
प्रिंसिपल को हटाया जा चुका है, लेकिन FIR या निलंबन की पुष्टि नहीं
जांच रिपोर्ट का प्रशासन को इंतजार
छात्राओं द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों और जांच में पुष्टि के बाद भी प्रशासन की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अब प्रिंसिपल को पद से हटाया गया है, लेकिन स्थायी समाधान और न्याय की माँग को लेकर प्रदर्शन जारी है। आने वाले दिनों में अगर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तो यह मामला और तूल पकड़ सकता है।
बैड टच करने वाला प्रिंसिपल निलंबित | गरियाबंद प्रिंसिपल ससपेंड | Gariaband Principal suspended | Akalwara Higher Secondary School
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧