नौकरी के नाम पर लड़कियों को बुलाया...फिर देह व्यापार के धंधे में धकेला

Raipur Prostitution Case : नौकरी के नाम पर रायपुर की तीन गायब युवतियों को भोपाल, कोलकाता और सहरानपुर बुलाया गया था। दो युवतियों को गलत काम में धकेल दिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Girls were called in name of jobs then pushed into prostitution
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोंडागांव के बाद रायपुर में भी नौकरी का झांसा देकर युवतियों से देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। रायपुर की तीन गायब युवतियों को भोपाल, कोलकाता और सहरानपुर बुलाया गया था। दो युवतियों को गलत काम में धकेल दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

ये खबर भी पढ़िए...प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के 10 लाेगों की मौत... 1-1 लाख मुआवजे का ऐलान

कोलकाता के देह व्यापार वाले बाजार में मिली युवती

सामाजिक कार्यकर्ता निश्चय बाजपेयी ने बताया कि छह माह पहले देवेंद्र नगर से 22 साल की युवती गायब हुई थी। थाने में गुम इंसान का केस दर्ज किया गया। परिजन युवती की तलाश कर रह रहे थे। इसी दौरान पता चला कि वह भोपाल में है। वहां से उसे वापस लाया गया। उसने पूछताछ में बताया कि गलत नंबर से कॉल आया था। उसके बाद वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। 

ये खबर भी पढ़िए...दूध, डेयरी विकास और बिजली... जानिए CM साय के बजट में क्या है खास

उसमें नौकरी लगाने का झांसा दिया गया। इसी दौरान एक युवक उससे बात करने लगा। उसे भोपाल बुलाया गया। वह बिना बताए चली गई। उसे गलत काम में धकेलने वाले थे। इसी तरह अभनपुर और चंगोराभाठा की दो युवतियां गायब हुई थीं। अभनपुर की युवती को यूपी के सहारनपुर से बरामद किया गया। उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया था। चंगोराभाठा की युवती को कोलकाता के देह व्यापार वाले बाजार से बरामद किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...पादरी बना रहा था हिंदू से ईसाई... पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

FAQ

रायपुर की युवतियों को किस बहाने से फंसाकर देह व्यापार में धकेला गया?
युवतियों को नौकरी का झांसा देकर और वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर फंसाया गया, फिर उन्हें अलग-अलग शहरों में बुलाकर देह व्यापार में धकेल दिया गया।
पुलिस ने लापता युवतियों को कहां-कहां से बरामद किया?
पुलिस ने भोपाल, कोलकाता और सहारनपुर से लापता युवतियों को बरामद किया।
लापता युवतियों के मामले में किस सामाजिक कार्यकर्ता ने मदद की?
सामाजिक कार्यकर्ता निश्चय बाजपेयी ने युवतियों की तलाश में मदद की और उन्हें वापस लाने में सहयोग किया।

ये खबर भी पढ़िए...लड़के ने गौमांस की बिरयानी बनाई... बेचने का भी कर रहा था काम

prostitution in raipur prostitution chhattisgarh news update cg news update prostitution news prostitution gang CG News Chhattisgarh news today cg news today Chhattisgarh News