नौकरी के नाम पर लड़कियों को बुलाया...फिर देह व्यापार के धंधे में धकेला
Raipur Prostitution Case : नौकरी के नाम पर रायपुर की तीन गायब युवतियों को भोपाल, कोलकाता और सहरानपुर बुलाया गया था। दो युवतियों को गलत काम में धकेल दिया।
कोंडागांव के बाद रायपुर में भी नौकरी का झांसा देकर युवतियों से देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। रायपुर की तीन गायब युवतियों को भोपाल, कोलकाता और सहरानपुर बुलाया गया था। दो युवतियों को गलत काम में धकेल दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सामाजिक कार्यकर्ता निश्चय बाजपेयी ने बताया कि छह माह पहले देवेंद्र नगर से 22 साल की युवती गायब हुई थी। थाने में गुम इंसान का केस दर्ज किया गया। परिजन युवती की तलाश कर रह रहे थे। इसी दौरान पता चला कि वह भोपाल में है। वहां से उसे वापस लाया गया। उसने पूछताछ में बताया कि गलत नंबर से कॉल आया था। उसके बाद वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया।
उसमें नौकरी लगाने का झांसा दिया गया। इसी दौरान एक युवक उससे बात करने लगा। उसे भोपाल बुलाया गया। वह बिना बताए चली गई। उसे गलत काम में धकेलने वाले थे। इसी तरह अभनपुर और चंगोराभाठा की दो युवतियां गायब हुई थीं। अभनपुर की युवती को यूपी के सहारनपुर से बरामद किया गया। उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया था। चंगोराभाठा की युवती को कोलकाता के देह व्यापार वाले बाजार से बरामद किया गया।