धनतेरस से पहले 80 हजार पार हुआ सोना, जानें आज के ताजा भाव

Gold-Silver Rate Today : धनतेरस से पहले ही सोना 80 हजार के पार पहुंच गया है। सोने के दाम में 28% और चांदी के दाम में 33% तक की बढ़ोतरी हुई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Gold crossed 80 thousand before Dhanteras
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gold-Silver Rate Today : धनतेरस से पहले ही सोना 80 हजार के पार पहुंच गया है। सोने के दाम में 28% और चांदी के दाम में 33% तक की बढ़ोतरी हुई है, बावजूद इसके सराफा बाजार में ग्राहकों की खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है। वर्तमान में सोना 81,200 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) और चांदी 99,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, लेकिन फिर भी स्थानीय बाजार में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। त्योहारों और शादियों के सीजन में लोग जमकर आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं।

बेहद सस्‍ता हो गया सोना, हर दिन घट रहा भाव

Gold Price : सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर, कब होगा सस्ता? इस साल अब तक 10 हजार महंगा हुआ

अक्टूबर में भावों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 

बिलासपुर और रायपुर जिले में अक्टूबर में सोने-चांदी के दामों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। चार महीने पहले 10 मई 2024 को सोना 73,200 रुपये प्रति तोला और चांदी 83,500 रुपये प्रति किलो थी, लेकिन अब यह बढ़कर क्रमशः 81,200 और 99,000 रुपये हो गई है। 1 जनवरी 2024 को सोने का भाव 63,400 रुपये और चांदी 64,500 रुपये प्रति किलो था।

होली पर दीपावली जैसी तेजी : सोना चढ़ा, चांदी चमकी

पुष्य नक्षत्र पर कारोबार में तेजी की उम्मीद 

त्योहारी सीजन और शादियों की वजह से लोग सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने के चलते सराफा बाजार में अच्छी खरीदारी का अनुमान है। बढ़ते दामों के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा है, और बाजार में पहले से अधिक रौनक देखने को मिल रही है। 

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, 48 हजार के नीचे आया गोल्ड

धनतेरस पुष्य नक्षत्र धनतेरस 2024 gold price all time high gold rate gold price in india gold price सोने-चांदी की कीमत Gold Price Today Gold-Silver Prices gold prices Gold rate in India Gold -silver price सोना सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव gold-silver factory in Chhattisgarh