सरकार इस टैक्स पर देने जा रही 50% छूट... बजट से पहले बड़ी खबर

टैक्स भरने वालों का बोझ अब कम होने वाला है। सरकार ने टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से लोगों के कंधे से टैक्स का बोझ थोड़ा नहीं बल्कि आधा कम होगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
government give 50% discount on this tax before budget

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टैक्स भरने वालों का बोझ अब कम होने वाला है। सरकार ने टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से लोगों के कंधे से टैक्स का बोझ थोड़ा नहीं बल्कि आधा कम होगा। दरअसल, लाइफ टाइम रोड टैक्स पर अब 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसकी घोषणा छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार ने की है। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस छूट का लाभ ग्राहकों, व्यापारियों और सरकार सभी को मिलने की बात कही है। साथ ही प्रदेश के सभी डीलरों को इस सुविधा का लाभ वाहन क्रेताओं को दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।

CGPSC घोटाले में टामन के बेटे के बाद भतीजा, गोयल की बहू-बेटा गिरफ्तार

टैक्स पर 50 प्रतिशत छूट

साय सरकार ने ऑटो एक्सपो के दौरान वाहनों के लाइफ टाइम रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। इस छूट का लाभ 5 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान ग्राहक उठा सकते हैं। इससे ग्राहक ही नहीं बल्कि कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा। टैक्स के कम होने से कारोबारियों का व्यापार बढ़ेगा।

बड़ा सौदा करने गौतम अडाणी आए छत्तीसगढ़ , फाइनेंसरों को लाए अपने साथ

बढ़ेगी वाहनों की बिक्री

चारपाहिए वाहनों की बिक्री ज्यादा होगी। आरटीओ का कलेक्शन भी बढ़ जाएगा। रायपुर RTO आशीष देवांगन ने बताया कि ऑटो एक्सपो में कम दर पर लोगों को अच्छी गाड़ी मिल जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को खरीदारी के बाद तत्काल रजिस्ट्रेशन मिल जाता है। बता दें कि सभी दस्तावेजी काम वहीं पर उपलब्ध रहेंगे। ऑटो एक्सपो लोगों के लिए सुविधाजनक है।

CGPSC के पेपर लीक करता था उप परीक्षा नियंत्रक , टामन सिंह के कहने पर

FAQ

कौनसे टैक्स पर छूट मिलेगी?
लाइफ टाइम रोड टैक्स पर अब 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट कहां मिलेगी।
इस छूट का लाभ 5 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान ग्राहक उठा सकते हैं।
टैक्स पर छूट मिलने से कारोबारियों को भी कैसे फायदा होगा?
टैक्स पर छूट मिलने से कारोबारियों का व्यापार बढ़ेगा। इससे उन्हें फायदा मिलेगा।

CG Breaking : 3 सगे भाइयों ने मिलकर ले ली लड़के की जान

टैक्स chhattisgarh news update 50% discount on tax 50% tax exemption cg news update 50% फीसदी टैक्स 50% टैक्स छूट टैक्स पर 50% छूट Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh News