/sootr/media/media_files/2025/06/09/b7GHAisu9HELKSqey60w.jpg)
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में सरकारी शिविर में शराब पीकर पहुंचे सचिव रमेश पुरी ने जमकर हंगामा मचाया। वहां मौजूद लोगों से बदसलूकी भी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। वीडियो में सचिव आसपास खड़े लोगों से झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
नशे में धुत्त होकर की बहसबाजी
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टिकठी का है। यहां बीते दिनों पंचायत भवन के पास ही कृषि विभाग का शिविर लगा था। इसी दौरान पंचायत सचिव रमेश पुरी शराब के नशे में धुत्त होकर जनप्रतिनिधियों से खूब बहसबाजी की। साथ ही गाली गलौच करने लगा। इसी बीच सरकारी पंचायत कर्मी की ऐसी हालत देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। किसी ने सचिव की इस हरकतों का वीडियो बना लिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
शराबी सचिव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
शराबी सचिव के हंगामे को बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना मरवाही पुलिस और विभागीय अधिकारियों को दी। शराबी सचिव के इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां मौजूद जनप्रतिनिधि और लोगों द्वारा शराबी सचिव को समझाने की काफी कोशिश की जा रही, मगर वो किसी की बात नहीं सुन रहा और जोर-जोर से शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौच कर रहा।
ये खबर भी पढ़िए...
हिड़मा के गांव में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मार डाला... पूवर्ती में दहशत
SECL अस्पताल में 5 फीट लंबा नाग... खौफ में लोगों ने मचा दी अफरा-तफरी
crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | CG News | cg news today | cg news update