नक्सल ऑपरेशन पर जल्द बड़ा एक्शन लेगी सरकार, PM मोदी से मिलेंगे CM साय

दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि दो दिनों के दिल्ली प्रवास पर जा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी राज्य के विकास पर उनसे चर्चा होगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Government take big action Naxal operation CM Sai meet PM Modi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार के लिए दिल्ली रवाना हुए। CM दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पिछले 12 दिनों में मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से यह दूसरी मुलाकात होगी। दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि दो दिनों के दिल्ली प्रवास पर जा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी राज्य के विकास पर उनसे चर्चा होगी। प्रदेश में चल रहे नक्सल ऑपरेशन की जानकारी भी मुख्य प्रधानमंत्री को दी जाएगी। 

ये खबर भी पढ़िए...ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त


नक्सल ऑपरेशन को लेकर एक रिव्यू किया जाएगा

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ में चल रही केंद्र की योजनाओं को लेकर भी एक रिव्यू किया जाएगा। इस दौरान सीएम साय प्रधानमंत्री मोदी से नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को लेकर खास बातें करेंगे। मुख्यमंत्री केंद्र से राज्य में विकास कार्यों के लिए फंड की मांग कर सकते हैं। इससे पहले सीएम साय नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बैठक में मिले थे। 24 मई को दिल्ली में हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देश के विकास पर बात की गई। इस बैठक का विषय ‘विकसित राज्य से विकसित भारत @2047’ रखा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सली लीडर हिड़मा के गांव में शिक्षा की नई रोशनी

बता दें कि छत्तीसगढ़ ने “3T” मॉडल अपनाया है – टेक्नोलॉजी, ट्रांसपेरेंसी और ट्रांसफॉर्मेशन। इसका मतलब है कि सरकारी काम अब साफ-सुथरे और जल्दी होंगे। ऑनलाइन फॉर्म, समय पर सेवाएं और आसान प्रक्रिया से जनता का भरोसा बढ़ेगा।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में वांटेड था नक्सली कमांडर सुधाकर, एक करोड़ था इनाम

FAQ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली क्यों गए हैं?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिन के दौरे पर दिल्ली गए हैं, जहाँ वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों, नक्सल ऑपरेशन और केंद्र की योजनाओं की समीक्षा पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की बैठक में किन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है?
इस बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल ऑपरेशन का रिव्यू, राज्य में केंद्र की योजनाओं की प्रगति और विकास कार्यों के लिए केंद्र से फंड की मांग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने शासन को बेहतर बनाने के लिए कौन-सा मॉडल अपनाया है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने “3T” मॉडल अपनाया है, जिसका मतलब है – टेक्नोलॉजी, ट्रांसपेरेंसी और ट्रांसफॉर्मेशन। इसके तहत सरकारी कामकाज को तकनीकी रूप से पारदर्शी और तेज बनाया जा रहा है, जिससे जनता को समय पर और आसान सेवाएं मिल सकें।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सली हिड़मा के गांव में खर्च होंगे करोड़ों रुपए, बनेंगे अस्पताल-कॉलेज

Prime Minister Narendra Modi | PM मोदी | Chhattisgarh Naxalite active | Naxal | Chhattisgarh Naxal | एंटी नक्सल ऑपरेशन | CM Vishnu Deo Sai | छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन | chhattisgarh cm vishnu deo sai

Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन PM मोदी Chhattisgarh Naxalite active Naxal Chhattisgarh Naxal एंटी नक्सल ऑपरेशन नक्सल CM Vishnu Deo Sai छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन chhattisgarh cm vishnu deo sai