नक्सली हिड़मा के गांव में खर्च होंगे करोड़ों रुपए, बनेंगे अस्पताल-कॉलेज

छत्तीसगढ़ सरकार फ्री हेल्थ स्कीम में 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 1850 करोड़ रुपए का इस्तेमाल इसी साल होगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Crores rupees spent Naxal Hidma village hospital college built the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार फ्री हेल्थ स्कीम में 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 1850 करोड़ रुपए का इस्तेमाल इसी साल होगा। विधानसभा में सरकार के 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के लिए 6 हजार 710 करोड़ 85 लाख से ज्यादा की अनुदान मांगें पारित की गई हैं। प्रदेश में 12 नए नर्सिंग और 6 फिजियोथैरेपी कॉलेज भी बनेंगे।

बता दें कि किसी काम के लिए कुछ शर्तों के साथ विभाग को दी जाने वाली सरकारी सहायता को अनुदान कहा जाता है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि नक्सली कमांडर हिड़मा और बटालियन चीफ देवा के गांव में भी अस्पताल खुलने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश

नक्सली हिड़मा का गांव है पूवर्ती

विभागीय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बेहतर इलाज की व्यवस्था देने जा रही है। इसके लिए सुकमा जिले के कोंटा के पूवर्ती, सुकमा के भेज्जी और जशपुर के सिरिमकेला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किया जा रहा है। पूवर्ती गांव को नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है। दरअसल, सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर जगरगुंडा क्षेत्र में पूवर्ती गांव है, जो कि सुकमा जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर है। यह नक्सली कमांडर हिड़मा और बटालियन के चीफ देवा बारसे दोनों का गृहगांव है।

इस गांव में पिछले कई सालों से नक्सलियों का कब्जा था। उनकी इजाजत के बिना यहां प्रवेश पर प्रतिबंध था। साल 2024 में पहली बार यहां फोर्स ने तिरंगा फहराया था। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश के 77 लाख 20 हजार परिवारों को फ्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना प्रदान करने के लिए 1500 करोड़ का प्रावधान है।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं

डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजी विभाग का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां कार्डियक बाईपास सर्जरी शुरू हो चुकी है, इसके विस्तार के लिए 10 करोड़ का बजट रखा गया है।

इन जगहों पर खुलेंगे नए कॉलेज

मंत्री ने विधानसभा में बताया कि कुल 18 नए कॉलेज शुरू होने जा रहे हैं। 12 नए नर्सिंग कॉलेज बनेंगे इससे नर्सिंग क्षेत्र में ट्रेनिंग और रोजगार युवाओं को मिलेगा। 9 नर्सिंग महाविद्यालय (बलरामपुर, दंतेवाड़ा, पुसौर-रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जशपुर, बैकुण्ठपुर, नवा रायपुर, कुरूद-धमतरी और बीजापुर) 3 नर्सिंग कॉलेज (कांकेर, कोरबा, महासमुंद) इसके लिए 34 करोड़ का बजट प्रावधान प्रथम चरण में किया गया है। प्रदेश में 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, जशपुर, मनेन्द्रगढ़, रायगढ़ में बनेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस के कोर वोट बैंक में लगाई BJP ने सेंध...सभी रिजर्व सीटें जीतीं

नए अस्पताल यहां खुलेंगे

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा में जानकारी दी है कि जिला चिकित्सालय गरियाबंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के भवन निर्माण के लिए 4 करोड़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जनकपुर में 100 बिस्तर वाले अस्पताल को बनाया जाएगा। जांजगीर-चांपा और कबीरधाम जिले में 100 बिस्तर अस्पताल को 220 बिस्तर अस्पताल में डेवलप किया जाएगा। 516 नए पद भरे जाएंगे जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सेंदरी, जिला बिलासपुर में स्थित मानसिक चिकित्सालय को 100 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर अस्पताल किया जाएगा। जगदलपुर और मनेन्द्रगढ़ में 2 नए मानसिक चिकित्सालय खोले जाएंगे। दंतेवाड़ा के 100 बिस्तर अस्पताल को 220 बिस्तर सिविल अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...CG Vyapam Vacancy: परीक्षाओं का सिलसिला शुरू... कई पदों पर निकली भर्ती

Chhattisgarh News Bastar News chhattisgarh news in hindi Bastar News in Hindi नक्सल Chhattisgarh news today नक्सली लीडर हिड़मा