कांग्रेस के कोर वोट बैंक में लगाई BJP ने सेंध...सभी रिजर्व सीटें जीतीं

आदिवासी और अनुसूचित जनजाति की सीटों पर हमेशा कांग्रेस प्रत्याशियों का ही कब्जा होता था। इस बार के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सभी आरक्षित सीटों पर कांग्रेस का सफाया हो गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Three tier Panchayat District President Election the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। उसके कोर वोट बैंक वाली सीटें उसके हाथ से निकल गई हैं। प्रदेश के 33 जिलाें में आरक्षित सीटों में से कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई है। दरअसल, गांवों में कांग्रेस का बड़ा जनाधार माना जाता है। यही वजह है कि पिछले चुनाव में 25-30 प्रतिशत जिला पंचायत अध्यक्ष विपक्ष पार्टी के होते थे।

आदिवासी और अनुसूचित जनजाति की सीटों पर हमेशा कांग्रेस प्रत्याशियों का ही कब्जा होता था। इस बार 13 आदिवासी सीटों में से 10 जगह बीजेपी के अध्यक्ष बन चुके हैं। बाकी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी और जशपुर में बीजेपी की जीत तय बताई जा रही है। बाकी एक सुकमा आदिवासी सीट ही फंसी हुई है। 4 अनुसूचित जनजाति सीट दुर्ग, बिलासपुर, गरियाबंद और जांजगीर भी बीजेपी जीत चुकी है। 

ये खबर भी पढ़ें.. भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य होगा गिरफ्तार... शराब घोटाले में फंसे

 

पिछले चुनाव में 27 जिलों में से 23 जिले कांग्रेस ने जीते थे

छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिली। पिछले चुनाव में 27 जिलों में से 23 जिले Congress ने जीते थे, बाकी बीजेपी जीती थी। वहीं 149 जनपद पंचायत में भी 129 जगह बीजेपी के अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। बचे 17 में से भी 8 बीजेपी ही जीतती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च तक गांव सरकार बनकर तैयार हो जाएगी। 

ये खबर भी पढ़ें.. नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं

आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुरी तरह साफ होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य बहुमत में जीतकर आए थे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के दबाव में चुनाव प्रभावित किया जा रहा है। बैज का कहना है कि 18 से अधिक जिलों में चुनाव प्रभावित किया गया है। पीसीसी चीफ का दावा है कि 18 जिलों में कांग्रेस के अध्यक्ष बन रहे थे, लेकिन बीजेपी ने सभी जगह खरीद फरोख्त कर अपना अध्यक्ष बना लिया।

ये खबर भी पढ़ें.. चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

 

कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह का कहना है कि अगर कांग्रेस के सदस्य बिक रहे हैं तो वह कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। जांजगीर में जीते हुए कैंडिडेट वोट देने ही नहीं आए, बीजेपी ने तो उन्हें मना नहीं किया था। सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि Congress के निष्ठावान कार्यकर्ता बिक क्यों रहे हैं। इसका अर्थ है कि अब उन्हें Congress की आइडियोलॉजी पर विश्वास नहीं रहा। हालांकि, उनका कहना है कि बीजेपी के पास इतना बहुमत है कि किसी को खरीदने की जरूरत नहीं है। 

ये खबर भी पढ़ें.. मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

 

FAQ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को क्यों बड़ा झटका लगा है ?
कांग्रेस को बड़ा झटका इसलिए लगा है क्योंकि उसकी कोर वोट बैंक वाली सीटें उसके हाथ से निकल गई हैं। प्रदेश के 33 जिलों में आरक्षित सीटों में से कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई है। आदिवासी और अनुसूचित जनजाति की सीटों पर हमेशा कांग्रेस का कब्जा होता था, लेकिन इस बार बीजेपी ने इन सीटों पर जीत हासिल की है।
पिछली बार के चुनाव में कांग्रेस ने कितने जिले जीते थे और बीजेपी ने कितने जिले जीते थे ?
पिछली बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने 27 जिलों में से 23 जिले जीते थे, जबकि बाकी 4 जिले बीजेपी ने जीते थे।
इस बार बीजेपी ने कितनी जनपद पंचायतों पर जीत हासिल की है ?
इस बार बीजेपी ने 149 जनपद पंचायतों में से 129 जगहों पर अपने अध्यक्ष चुने हैं, और बाकी 17 में से भी 8 बीजेपी जीतती हुई नजर आ रही है।

 

Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस CG News cg news in hindi Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 cg news hindi cg news today Chhattisgarh local body elections cg news live news cg news live