/sootr/media/media_files/2025/02/23/F04b35xuixo5fhAXMXZX.jpg)
छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों को गंगा स्नान करवाया जा रहा है। इसके लिए प्रयागराज से जल मंगवाया गया है। ये महाकुंभ का जल है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कैदियों को गंगा स्नान करवाया जा रहा है।
हर व्यक्ति में अच्छे संस्कार संस्कृति जरूरी है। 144 साल बाद महाकुंभ हो रहा है, कैदियों को भी इच्छा होती होगी, इसलिए ये किया जा रहा है। अंबिकापुर के रास्ते रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर की जेल में गंगाजल भेजा जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश
गंगा जल से सामूहिक स्नान करवाएगी सरकार
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, छत्तीसगढ़ की जेलों में जितने कैदी हैं, वे महाकुंभ नहीं जा सकते हैं। लेकिन उनके मन में भी महाकुंभ स्नान करने की इच्छा है, ऐसे में वहां से गंगा जल लाकर प्रदेश के सभी जेलों में 25 फरवरी को कैदियों का सामूहिक गंगा स्नान कराया जाएगा। 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में 25 फरवरी को गंगा जल से सामूहिक स्नान करवाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज
संस्कार हमारी संस्कृति में... - गृहमंत्री शर्मा
गृहमंत्री शर्मा ने कहा, "संस्कार हमारी संस्कृति से जुड़े हैं और यह हमारी परंपराओं का एक अभिन्न हिस्सा है। समाज में सुधार और पुनर्वास की भावना के तहत यह निर्णय लिया गया है, जिससे कैदियों में आत्मशुद्धि और नैतिकता के भाव उत्पन्न होंगे। महाकुंभ का हर व्यक्ति को लाभ उठाने का अधिकार है। इसी सोच के तहत जेलों में बंद कैदियों को भी इस आध्यात्मिक अवसर से जोड़ा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा