भिलाई में महिला के साथ ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने महिला को पता पूछने बहाने अपनी बातों में उलझा लिया। इसके बाद उसे अपने पास रखे 5-5 सौ रुपए के नोटों की गड्डी दिखाकर झांसे में ले लिया, नकली गड्डी थमाकर बदले में उसके सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। घर पहुंचकर महिला ने नोट गिनने निकाले तो गड्डी में केवल ऊपर असली नोट मिले। नीचे कागज थे।
ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला
ये है पूरा मामला
आर्य समाज मंदिर के पास सुपेला निवासी धनेश्वरी साहू (50 वर्ष) की शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) के तहत दोनों अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रार्थिया ने पुलिस ने बताया कि वह क्रॉस रोड रेस्टोरेंट में रोजी मजदूरी का काम करती है। 15 फरवरी की शाम करीब 5.30 बजे अयप्पा नगर चर्च रोड से होकर घर आ रही थी।
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : कौन बनेगा सरपंच, फैसला आज, CM साय के समधी भी मैदान में
रास्ते में दो युवकों ने पता पूछने के बहाने उसे रोका। कहा कि उन्हें बिलासपुर जाना है, कहां से जाएंगे। धनेश्वरी ने उन्हें अवंतीबाई चौक होकर सुपेला चौक से जीई रोड पर जाने कहा। वह पता बताकर जाने लगी तो बदमाशों ने फिर रोका और अपने पास रखी खाकी रंग की पोटली खोलकर उसमें से 500 रुपए के एक नोट की गड्डी दिखाई।
इसके बाद दोनों बदमाशों ने धनेश्वरी को कहा कि उनके पास 500 की कई गड्डियां हैं। वे इतने सारे पैसे साथ नहीं ले जा सकते हैं। रास्ते में लूट का डर है। बदमाशों ने धनेश्वरी को प्रस्ताव दिया कि यदि वो अपने कान के टॉप्स और गले का मंगलसूत्र उन्हें दे देगी, तो वो नोट वाली पोटली उसे देकर चले जाएंगे। महिला उनके बहकावे में आ गई और लालच में आकर तुरंत उन्हें अपने सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र उतारकर दे दिया।
ये खबर भी पढ़िए...लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस
पोटली से गड्डी निकाली तो एक नोट निकला असली
दोनों बदमाशों से नोटों की पोटली लेकर महिला सीधे अपने घर पहुंच गई। घर पर उसने नोटों की गिनती करने के लिए पोटली खोलकर एक गड्डी निकाली ली। जब महिला ने गड्डी को खोलकर नोट गिनना शुरू किया तो उसमें केवल एक ऊपर वाला 500 का नोट ही असली था।
उसके नीचे केवल कागज की रद्दी के रूप में नकली नोट निकले। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। इस पर उसने परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद अगले दिन स्मृति नगर चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा