गुरु पूर्णिमा पर रायगढ़ के अघोर  गुरुपीठ पहुंचे CM साय, दर्शन कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

रायपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ जिले के कोसमनारा गांव पहुंचे। इस दौरान श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम में भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
guru-purnima-chhattisgarh-cm-vishnudev-sai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ जिले के कोसमनारा गांव पहुंचे। इस दौरान श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम  में भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की। सीएम साय ने भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना की।

पढ़ें: आदिवासी इलाके में 2 करोड़ का कंस्ट्रक्शन घोटाला: निर्माण राशि डकार गए अफसर,नेता और ठेकेदार

जनहित के काम कर रही सरकार

इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का दिन श्रद्धा,आस्था और मार्गदर्शन के प्रति धन्यवाद प्रकट करने का अवसर है। कोसमनारा में मौजूद यह धाम लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा आत्मबल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार जनकल्याण के मार्ग पर गुरुजनों के आशीर्वाद और जनआशीर्वाद के साथ लगातार आगे बढ़ रही है।

अघोर गुरु पीठ में किए गुरु दर्शन

सत्यनारायण बाबा धाम में जाने से पहले सीएम  साय रायगढ़ के ग्राम बनोरा में मौजूद अघोर गुरु पीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे । इस दौरान उन्होंने गुरु पीठ आश्रम के उपासना स्थल पर अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम की प्रतिमा के दर्शन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

पढ़ें:  फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: PM मोदी की गारंटी हुई पूरी

ये लोग रहे मौजूद

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आश्रम में अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी के प्रिय शिष्य प्रियदर्शी भगवान राम जी के दर्शन भी किए और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस मौके पर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, लोक सभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह , विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

पढ़ें: लाल आतंक को एक और झटका, सुकमा में 6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी बरामद

क्या है गुरु पूर्णिमा का महत्व ?

गुरु पूर्णिमा का पर्व आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन माता-पिता बड़ों और गुरु का आशीर्वाद लेने का महत्व है क्योंकि गुरु ही अंधकार से उजाले की ओर ले जाते हैं। गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह दिन समर्पित हैं।

छत्तीसगढ़ में NSA के अधिकारों का विस्तार, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कलेक्टरों को विशेष शक्तियां

Guru Purnima, CM Vishnudev Sai, Shiva Pooja, chhattisgarh news, guru purnima, vishnudev sai, lord shiva छत्तीसगढ़ न्यूज, गुरु पूर्णिमा, विष्णुदेव साय, भगवान शिव, गुरु पूर्णिमा, विष्णदेव साय , आज गुरु पूर्णिमा, Guru Purnima Festival ,Guru Purnima News, Guru Purnima today, Chhattisgarh CM Vishnudev Sai, 

CM Vishnudev Sai Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Vishnudev Sai Chhattisgarh CM Vishnudev Sai विष्णुदेव साय Guru Purnima Festival Guru Purnima today आज गुरु पूर्णिमा Lord Shiva भगवान शिव Guru Purnima News