/sootr/media/media_files/2025/07/21/hanuman-chalisa-recitation-outside-church-police-detained-150-people-2025-07-21-09-00-26.jpg)
छत्तीसगढ़ के भिलाई के कैलाश नगर में धर्मांतरण को लेकर रविवार को बड़ा बवाल हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर जमकर हंगामा किया। धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाया। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। हंगामे के बीच जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। चर्च में मौजूद करीब 100-150 लोगों को बस में बैठाकर थाने ले जाया, जहां पूछताछ की गई। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
वहीं बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजली सिटी इलाके में भी शनिवार को प्रार्थना सभा को लेकर विवाद सामने आया। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि एक मकान में प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। यहां भी हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
एक घर में कराया जा रहा धर्मांतरण - बजरंग दल
वहीं बजरंग दल के जिला सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि जामुल के कैलाशनगर के एक घर में 200 से 250 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, जिसमें बहुत छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। जानकारी मिली कि वहां धर्मांतरण कराया जा रहा है।
छोटे-छोटे बच्चों को भी प्रार्थना के नाम पर यहां बुलाया गया है। यहां पर बिना अनुमति इतनी संख्या में लोग जमा हुए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
भिलाई में चर्च के बाहर हंगामा- बजरंग दल ने कैलाश नगर के चर्च के बाहर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। 100 से अधिक लोग थाने लाए गए- पुलिस ने चर्च में मौजूद 100-150 लोगों को पूछताछ के लिए बस में बैठाकर थाने लाया। हनुमान चालीसा का पाठ- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बिलासपुर में मकान में प्रार्थना सभा पर आपत्ति- सरकंडा थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा को लेकर हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाया। पुलिस कर रही जांच- दोनों मामलों में पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है और अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। |
सीएसपी बोले- मामले की जांच की जा रही है
छावनी थाना के सीएसपी हरीश पाटिल ने कहा, जामुल के कैलाश नगर में एक चर्च है। हमें सूचना मिली कि कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां नारेबाजी की। बजरंग के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है।
बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर हंगामा
वहीं बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में भी धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। गीतांजली सिटी इलाके के एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। इसे धर्मांतरण का आरोप लगाया। संगठन के कार्यकर्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
हिंदू संगठन के लोगों का कहना है, मकान में 20 से 25 लोग प्रार्थना कर रहे थे। उनका आरोप है कि यहां एक शिक्षिका द्वारा प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की, तो दोनों पक्षों के बीच बहस भी हुई।
FAQ
चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पाठ | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विरोध | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विवाद
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧