छत्तीसगढ़ में चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पाठ, पुलिस ने 150 लोगों को हिरासत में लिया

छत्तीसगढ़ के भिलाई और बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर तनावपूर्ण माहौल बन गया है। भिलाई और बिलासपुर में प्रार्थना सभाओं के दौरान बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Hanuman Chalisa recitation outside church police detained 150 people
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के भिलाई के कैलाश नगर में धर्मांतरण को लेकर रविवार को बड़ा बवाल हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर जमकर हंगामा किया। धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाया। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। हंगामे के बीच जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। चर्च में मौजूद करीब 100-150 लोगों को बस में बैठाकर थाने ले जाया, जहां पूछताछ की गई। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

वहीं बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजली सिटी इलाके में भी शनिवार को प्रार्थना सभा को लेकर विवाद सामने आया। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि एक मकान में प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। यहां भी हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

ये खबर भी पढ़िए...धर्मांतरण को लेकर बड़ा बवाल... चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल ने किया हंगामा

एक घर में कराया जा रहा धर्मांतरण - बजरंग दल

वहीं बजरंग दल के जिला सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि जामुल के कैलाशनगर के एक घर में 200 से 250 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, जिसमें बहुत छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। जानकारी मिली कि वहां धर्मांतरण कराया जा रहा है।

छोटे-छोटे बच्चों को भी प्रार्थना के नाम पर यहां बुलाया गया है। यहां पर बिना अनुमति इतनी संख्या में लोग जमा हुए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

भिलाई में चर्च के बाहर हंगामा- बजरंग दल ने कैलाश नगर के चर्च के बाहर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

100 से अधिक लोग थाने लाए गए- पुलिस ने चर्च में मौजूद 100-150 लोगों को पूछताछ के लिए बस में बैठाकर थाने लाया।

हनुमान चालीसा का पाठ- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

बिलासपुर में मकान में प्रार्थना सभा पर आपत्ति- सरकंडा थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा को लेकर हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाया।

पुलिस कर रही जांच- दोनों मामलों में पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है और अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

 

सीएसपी बोले- मामले की जांच की जा रही है

छावनी थाना के सीएसपी हरीश पाटिल‌ ने कहा, जामुल के कैलाश नगर में एक चर्च है। हमें सूचना मिली कि कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां नारेबाजी की। बजरंग के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...डेढ़ साल में धर्मांतरण का नया कानून नहीं बना पाई सरकार,विभागों की सहमति में अटका मसौदा

बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर हंगामा

वहीं बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में भी धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। गीतांजली सिटी इलाके के एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। इसे धर्मांतरण का आरोप लगाया। संगठन के कार्यकर्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

हिंदू संगठन के लोगों का कहना ​है, मकान में 20 से 25 लोग प्रार्थना कर रहे थे। उनका आरोप है कि यहां एक शिक्षिका द्वारा प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की, तो दोनों पक्षों के बीच बहस भी हुई। 

FAQ

भिलाई के किस इलाके में धर्मांतरण को लेकर विवाद हुआ?
कैलाश नगर इलाके में।
चर्च में कितने लोगों को पुलिस थाने लेकर गई?
लगभग 100-150 लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया।
बिलासपुर में किस जगह पर प्रार्थना सभा पर विवाद हुआ?
गीतांजली सिटी, सरकंडा थाना क्षेत्र।
बजरंग दल का क्या आरोप है?
प्रार्थना के नाम पर पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने का।

चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पाठ | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विरोध | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विवाद

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विवाद छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विरोध छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पाठ