हनुमान जी की कृपा चाहिए तो लगाएं चमेली के तेल का दीपक...इनका लगाएं भोग

साल 2025 मंगल का साल है और हनुमान जी मंगल माने जाते हैं। इसलिए इस साल हनुमान जी के भक्तों को विशेष फल प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। आज यानी 12 अप्रैल 2025 शनिवार को चमेली के तेल का दीपक लगाकर हनुमान जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

author-image
Marut raj
New Update
hanuman jayanti celebration in raipur temple the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12 अप्रैल 2025 शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस दिन जगह-जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ, रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन होगा। रायपुर के राजीव गांधी चौक छोटापारा स्थित संकट मोचन हनुमान समिति द्वारा सुबह 8 बजे हवन पूजन के बाद, दोपहर 12 बजे भंडारा ( प्रसाद वितरण ) और शाम 7 बजे चालीसा पाठ और महाआरती का आयोजन किया गया है। पंडितों के अनुसार हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए चमेली के तेल का दीपक लगाना उत्तम रहता है। इसके साथ ही हनुमान जी का मन पसंद भोग बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू और गुड़-चना है।

ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी

वहीं, 12 अप्रैल को स्टेशन रोड के सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि सुबह अभिषेक-शृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं, शाम को लेजर-शो और आतिशबाजी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें ... छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग सहित 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

इनके अलावा रायपुर के ऐतिहासिक गुढ़ियारी पड़ाव के स्वयंभू हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी की गई है। समिति के प्रकाश माहेश्वरी के अनुसार सुबह विशेष पूजन के बाद 7.30 बजे बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर को जन्मोत्सव के लिए भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।
गोलबाजार स्थित श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद शाम 7 बजे पालकी में हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 20 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... बीएड की मान्यता 2019 से रद्द है, फिर भी चल रहा कोर्स

अमरावती और नापासार के कलाकार गाएंगे भजन


माहेश्वरी समाज द्वारा हनुमान मंदिर गुढ़ियारी पड़ाव से पूजा कर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान झांकियों के साथ यह शोभायात्रा स्टेशन चौक, फाफाडीह से पंडरी के हनुमान मंदिर पहुंचेगी। वहां भोग अर्पित कर मोवा की महेश भूमि पहुंचेगी। यहां सुंदरकांड का पाठ होगा। अमरावती और नापासार के कलाकार भजन गाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी


महामृत्युंजय वीर हनुमान मंदिर बूढ़ापारा में सुबह 5 बजे हनुमान जी की आरती जाएगी। सुबह 8 बजे श्रृंगार आरती और मालपुआ का भोग लगाया गया। यहां दिनभर भंडारा होगा और शाम 7.30 बजे महाआरती होगी।
सालासर बालाजी मंदिर में हनुमान जी को सवामणी भोग अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलों और फलों से सजाया जाएगा। मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ दोपहर 3.30 बजे सुंदर कांड का पाठ, शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा।

 

 हनुमान जयंती पर शुभ संयोग | Raipur News | raipur news in hindi | Hanuman Jayanti | हनुमान जयंती जुलूस | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today धर्म-ज्योतिष

 

 

 

cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi CG News हनुमान जयंती जुलूस हनुमान जयंती Hanuman Jayanti raipur news in hindi Raipur News हनुमान जयंती पर शुभ संयोग