छत्तीसगढ़ हसदेव नदी हादसा: पिकनिक मनाने गए PSC के 5 छात्र डूबे, एक की माैत, 2 लापता, दो बचाए गए

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में हसदेव नदी हादसा हुआ, जहाँ पिकनिक मनाने आए 5 दोस्त नदी में डूब गए। एक शव मिला, 2 अभी भी लापता हैं। सर्च ऑपरेशन जारी। इस दुखद घटना पर विशेष रिपोर्ट।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
hasdev hadsa

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Janjgir-Champa. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पांच दोस्त डूब गए। ये सभी दोस्त पिकनिक मनाने के लिए नदी किनारे आए थे, लेकिन नहाते समय नदी के तेज बहाव में बह गए।

इस दुर्घटना में एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया, जबकि एक युवक का शव 15 से 17 किलोमीटर दूर मिला। अन्य दो लोग अब भी लापता हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, और ड्रोन कैमरे की मदद से तलाशी जारी है।

हादसे का कारण और घटनास्थल

हादसा पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव में हुआ, जहां एक छोटे से पिकनिक स्पॉट पर यह दोस्त नहाने के लिए पहुंचे थे। शनिवार शाम करीब 5 से 6 बजे के आसपास यह सभी नदी में नहाने गए। हल्का अंधेरा होने के कारण वे नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और तेज बहाव में बहने लगे।

नदी के किनारे मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा और बचाने की कोशिश की, लेकिन केवल एक युवक और एक युवती को ही बचाया जा सका। बाकी तीन में से दो लोग और एक युवती तेज बहाव में बह गए। 

यह खबरें भी पढ़ें...

कोल्ड्रिफ कफ सिरप: छत्तीसगढ़ में भी लगा पूर्ण प्रतिबंध! जानें क्यों बन गया यह टॉक्सिक सिरप बच्चों का काल

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में होगी स्पेशल एजुकेटर पदों पर सीधी भर्ती, 13 अक्टूबर है लास्ट डेट, ऐसे करें जॉब के लिए अप्लाई

अंकुर कुशवाहा की लाश मिली

इस घटना के बाद रविवार को एक युवक अंकुर कुशवाहा का शव घटनास्थल से 15-17 किलोमीटर दूर कुदरी बैराज के पास मिला। एसडीआरएफ (स्‍टेट डिजास्‍टर रेस्‍क्‍यू फोर्स) की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश शुरू की। घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और स्थानीय गोताखोर भी मदद कर रहे हैं।

PSC कोचिंग के छात्र और दोस्त: कौन थे वे पांच युवा? 

यह दुखद घटना उन पांच युवा दोस्तों से जुड़ी है जो शनिवार को एक साथ समय बिताने और पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। इनमें से चार, स्वर्णरेखा, अंकुर कुशवाहा, आशीष भोई और मोनिका सिन्हा, बिलासपुर में पीएससी (PSC) की कोचिंग कर रहे थे। पांचवा दोस्त, लक्ष्मी शंकर, जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अर्जुनी का निवासी है और रेस्टोरेंट चलाता है।

शनिवार को, सभी दोस्त स्वर्णरेखा की कार से देवरी गांव के पास स्थित हसदेव नदी के पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे थे। यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन मानसून के दौरान हसदेव नदी धाराएं भी खतरनाक हो जाती हैं। दोस्तों ने शायद इस खतरे को कम करके आंका।

छत्तीसगढ़ हसदेव नदी हादसा और बचाव कार्य को ऐसे समझें 

हसदेव नदी में डूबे 5 दोस्त: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को पांच दोस्त हसदेव नदी में डूब गए। इनमें से एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं।

अंकुर कुशवाहा का शव मिला: रविवार को अंकुर कुशवाहा का शव घटना स्थल से 15-17 किलोमीटर दूर कुदरी बैराज के पास मिला। अन्य दो लोग अब भी लापता हैं।

पिकनिक मनाने गए थे दोस्त: सभी दोस्त पिकनिक मनाने के लिए देवरी गांव स्थित हसदेव नदी के किनारे पहुंचे थे। नहाते समय नदी के तेज बहाव में बह गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: एसडीआरएफ और जिला बल की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें स्थानीय गोताखोर भी मदद कर रहे हैं।

जलस्तर बढ़ा होने से कठिनाई: लगातार हो रही बारिश और नदी के तीन गेटों के खुले होने से जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आईं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

छत्तीसगढ़ की हसदेव नदी में बढ़े जलस्तर और तीन गेटों के खुलने से नदी का बहाव तेज था, जिससे बचाव कार्य में भी दिक्कतें आईं। रविवार को सुबह 6 बजे से जिला बल और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके साथ ही स्थानीय गोताखोरों को भी नदी के पास तैनात किया गया है। घटना के बाद से इलाके में सूचना देने के लिए गांव के सरपंचों को भी अलर्ट किया गया है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग का नया फरमान, नहीं किया यह काम तो घर पहुंचेगा 3 हजार का चालान, जानें क्या है आदेश

गृहमंत्री अमित शाह की चेतावनी, मार्च-26 तक खत्म कर देंगे छत्तीसगढ़ से लाल आतंक, नक्सलवाद ने रोका बस्तर का विकास

लापता युवकों और युवतियों की ड्रोन से तलाशी

अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था और ड्रोन कैमरे की मदद से नदी में लापता युवकों और युवतियों की तलाश की जा रही है। जब पानी के तेज बहाव के कारण स्थानीय गोताखोर भी मदद नहीं कर पा रहे थे, तब ड्रोन कैमरे से तलाशी अभियान को बढ़ाया गया। इसके बावजूद लापता युवकों और युवती का पता अभी तक नहीं चला है।

छत्तीसगढ़ हसदेव नदी हादसा रेस्क्यू ऑपरेशन छत्तीसगढ़ ड्रोन से तलाश एसडीआरएफ छत्तीसगढ़ की हसदेव नदी
Advertisment