अब छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, चूक गए तो घर पहुंचेगा 3 हजार का चालान, जानें क्या है योजना

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) न लगाने पर अब सीधे घर ₹3000 तक का ई-चालान आएगा। परिवहन विभाग की यह सख्ती HSRP लगवाने में हो रही देरी को देखते हुए की गई है। जानिए जुर्माना और बुकिंग प्रक्रिया।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
new RTO Policy

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्यभर में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate - HSRP) नहीं लगाने वाले वाहन मालिकों के घरों में सीधे ई-चालान (E-Challan) भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग (Transport Department) की लगातार अपील और चेतावनी के बावजूद लोग नए नंबर प्लेट नहीं लगवा रहे हैं, जिसके कारण यह कड़ा फैसला लिया गया है। 

दशहरा के बाद से ऑनलाइन चालान भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह कदमHSRP अनिवार्य (HSRP Mandatory) नियम के प्रति लोगों की उदासीनता को देखते हुए उठाया गया है। 

ई-चालान की राशि और वाहनों के प्रकार 

HSRP नंबर प्लेट नहीं लगाने पर वाहन के प्रकार के आधार पर अलग-अलग जुर्माना (Fine) निर्धारित किया गया है, जो निम्नलिखित है:

वाहन का प्रकार (Vehicle Type)जुर्माने की राशि (Fine Amount)
दोपहिया वाहन (Two-Wheelers)₹1000
चारपहिया वाहन (Four-Wheelers)₹2000
ट्रक, बस समेत भारी मालवाहक वाहन (Heavy Goods Vehicles)₹3000

यह कदम लोगों को नियम का पालन करने और अपने वाहनों में जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि सड़क पर सुरक्षा (Safety) और वाहनों की पहचान (Identification) से जुड़े नियमों का उल्लंघन न हो। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट भर्ती प्रक्रिया शुरू

छत्तीसगढ़ में बीपीएल की बंदरबांट, 62 हजार फर्जी गरीब डकार रहे थे मुफ्त का राशन, अब वसूली की तैयारी

त्योहारी सीजन में सुस्त हुई रफ्तार

वर्तमान में त्योहारी सीजन (Festive Season) होने के कारण नए नंबर प्लेट लगाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) में लगभग 75% तक की कमी आई है। नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, केवल रायपुर शहर में, जहां पहले हर दिन औसतन 4000 नए नंबर प्लेट लगाने के ऑर्डर मिलते थे, अब यह संख्या घटकर करीब 800 रह गई है।

इसी प्रकार, राज्यभर में रोजाना लगभग 7000 ऑर्डर और नंबर प्लेट फिट किए जा रहे थे, लेकिन अब यह संख्या भी घटकर 2500 के आसपास रह गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी नंबर प्लेट बदलवाने की इस सुस्त रफ्तार के कारण फटकार लग रही है। यही वजह है कि अब HSRP नंबर प्लेट के लिए सख्ती बरती जा रही है, ताकि लक्ष्य को समय पर पूरा किया जा सके और वाहन सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। 

राज्य में HSRP लगाने की धीमी प्रगति

छत्तीसगढ़ में नंबर प्लेट बदलने का काम 1 अप्रैल से शुरू किया गया है। राज्यभर के सभी जिलों में कुल 52 लाख 48 हजार 476 नंबर प्लेट बदलने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, अभी तक केवल 10 लाख 52 हजार 343 नंबर प्लेट ही बदले गए हैं, जो कि कुल लक्ष्य का मात्र 14.2% ही है।

छह महीने में इतनी धीमी रफ्तार से काम होने से परिवहन विभाग (Transport Department) के अधिकारी परेशान हैं। पहले लोगों को सड़कों पर रोककर टोकन दिए गए, लेकिन यह तरीका भी कारगर नहीं रहा। इसी कारण अब ई-चालान भेजने का सख्त फैसला लिया गया है। 

सड़क पर जांच से क्यों बच रहे अधिकारी? 

पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं लगाने वालों से सड़क पर जुर्माना वसूला जा रहा था। हालांकि, इस दौरान लोग जुर्माना (Fine) देने को लेकर अधिकारियों से विवाद (Dispute) करते थे। इस वजह से सड़क पर जांच और जुर्माना (Penalty) करने का काम बंद कर दिया गया।

इसी तरह का विवाद पहले हेलमेट को लेकर भी होता था, जिसके बाद बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को सीधे ई-चालान भेजा जाने लगा। इस सख्ती के बाद हेलमेट लगाने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई। परिवहन विभाग को उम्मीद है कि HSRP के मामले में भी ऑनलाइन चालान (Online Challan) भेजने का यह तरीका कारगर साबित होगा और लोग जल्द से जल्द नियम का पालन करेंगे। 

यह खबरें भी पढ़ें...

महतारी वंदन योजना: छत्तीसगढ़ की इन महिलाओं के लिए आया बड़ा अपडेट, जानें कब मिलेगा पैसा

छत्तीसगढ़ में माओवादी फंडिंग नेटवर्क पर NIA का प्रहार, चार आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल, एक अब भी फरार

HSRP क्यों है ज़रूरी?

मुख्य कारण (Key Reasons)लाभ (Benefits)
वाहन सुरक्षा (Vehicle Security)नंबर प्लेट पर लगा होलोग्राम (Hologram) और लेजर एनकोडिंग (Laser Encoding) इसे डुप्लीकेट बनाना लगभग असंभव बनाता है, जिससे वाहन चोरी (Vehicle Theft) की घटनाओं पर रोक लगती है।
पहचान की सटीकता (Identification Accuracy)हर नंबर प्लेट पर एक यूनिक कोड (Unique Code) होता है, जिससे ट्रैकिंग (Tracking) और पहचान आसान हो जाती है।
कानूनी अनुपालन (Legal Compliance)मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) के तहत HSRP लगाना अनिवार्य (Mandatory) है, जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माना (Penalty) लगाया जाता है।
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ई-चालान छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग जुर्माना मोटर वाहन अधिनियम
Advertisment