Hearing on the petition against Shahrukh Khan Raipur : रायपुर सिविल कोर्ट में शाहरुख खान के खिलाफ याचिका दर्ज हुई है। एक्टर पर भ्रामक विज्ञापन करने का आरोप है। इस मामले में उन्हें शाहरुख समेत दूसरे पक्ष को नोटिस देना है या नहीं, इसके लिए मंगलवार को सुनवाई होगी।
ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : एक बार फिर होगी जोरदार बारिश, बना हुआ है सिस्टम
शाहरुख खान पर लगाया ये आरोप
वकील की ओर से लगाई गई याचिका में कहा गया है कि शाहरुख बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं। याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन शाहरुख खान को नोटिस भेजने का फैसला पेंडिंग रखा था।
ये खबर भी पढ़ें... 6 साल की मासूम का रेप... मां ने कहा- आगे पीछे के पार्ट को फाड़ डाला
इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता रायपुर निवासी फैजान खान हैं। वह खुद भी वकील हैं। इस केस में फैजान के वकील विराट वर्मा उनकी ओर से पक्ष रख रहे हैं। उनका कहना है कि एक सेलिब्रिटी के भ्रामक विज्ञापन से देश में लाखों की संख्या में यूथ, महिलाएं बच्चे भ्रमित हो रहे हैं। जिससे वे कैंसर और गरीबी की तरह बढ़ रहे हैं। ऐसी चीजों पर लगाम लगाना जरूरी है।
ये खबर भी पढ़ें... शोभायात्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत,कार ने चपेट में लिया
वहीं, फैजान खान के वकील का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, टेलीविजन समेत कई जगह बड़ी कंपनियां भ्रामक एडवरटाइजमेंट दिखा रही हैं, जिससे कि देशभर में यूथ और अन्य पर इम्पैक्ट हो रहा है। यह कंपनियां बड़े सेलिब्रिटी का सहारा लेती हैं। इस वजह से ये याचिका लगाई गई है।
ये खबर भी पढ़ें... बदमाशों ने कॉन्स्टेबल को लाठी-रॉड से पीटा, सिर फटा
कई बड़ी कंपनियों को ठहराया जिम्मेदार
इस मामले में रायपुर सिविल कोर्ट सुनवाई कर रहा है। विराट वर्मा का कहना है कि कोर्ट में लगाई गई याचिका में इंडिया की गूगल, अमेजन, यूट्यूब, आईटीसी, हेड डिजिटल वर्क प्राइवेट लिमिटेड और एक्टर शाहरुख खान को प्रतिवादी बनाया गया है।