/sootr/media/media_files/2025/04/07/DgYf8b1b2QeX1aWij5E9.jpg)
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से झमाझम बारिश होने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है। मौसम साफ होते ही तेज गर्मी पड़ने लगी है। रायपुर और बिलासपुर में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है। रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म शहर बिलासपुर रहा।
रिटायर्ड एजीएम से CBI अफसर का आया कॉल, इधर अकाउंट खाली
यहां पारा 41 डिग्री रहा। वहीं रायपुर में दिन का पारा 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में ड्राई हवा के असर से सुबह से तेज धूप महसूस होने लगी है। 12 बजे के बाद धूप चुभने लगी है। धूप से बचने चेहरा ढंककर लोग घरों से निकल रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो कल यानी 8 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर बारिश, बादल की स्थिति बनेगी।
ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ में 3 नई फोर्स का गठन, हजारों पदों पर होगी भर्ती
बारिश का बना सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक साइक्लोन सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। बस्तर संभाग में इसका ज्यादा असर दिख सकता है। मौसम साफ होने के बाद रायपुर में गर्मी बढ़ने लगी है। रविवार को सुबह से तेज धूप रही। दोपहर 12 बजे के बाद चुभने वाली गर्मी महसूस हुई।
ये खबर भी पढ़िए....अगले 6 महीने में 500 से ज्यादा गांवों में खत्म होगा नक्सलियों का आतंक
अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का पारा करीब 25 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन का तापमान 41 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री पहुंच सकता है।
ये खबर भी पढ़िए....मैं भी तुम्हारी गर्लफ्रेंड से सेक्स करूंगा... भड़के दोस्त ने ले ली जान
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....अगले 6 महीने में 500 से ज्यादा गांवों में खत्म होगा नक्सलियों का आतंक
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | latest weather update | Weather Updates | Weather Update Today | heavy rain alert in CG | Heavy rain alert | Heavy rain alert in Chhattisgarh | Weather Department has Issued Heavy Rain Alert