छत्तीसगढ़ में 3 नई फोर्स का गठन, हजारों पदों पर होगी भर्ती

3 new forces formed In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की आंतरिक सुरक्षा को लेकर सरकार ने बजट में बड़ी घोषणा की है। तीन नए फोर्स का गठन किया जा रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
3 new forces formed Chhattisgarh thousands posts recruited the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

3 new forces formed In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की आंतरिक सुरक्षा को लेकर सरकार ने बजट में बड़ी घोषणा की है। तीन नए फोर्स का गठन किया जा रहा है। इससे आंतरिक सुरक्षा मजबूत होने के साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसमें स्थानीय युवकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की तरह स्पेशल ऑपरेटिंग ग्रुप (एसओजी) का गठन कर रही है। इसके लिए शासन से पहले चरण में 44 पदों की मंजूरी मिली है। इसमें डीएसपी से लेकर सिपाही रैंक के जवान रहेंगे। इसके लिए एनएसजी की तरह स्पेशल ट्रेनिंग होगी। एनएसजी के अधिकारी ही इस फोर्स को अपनी तरह प्रशिक्षित करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए....सर, मुझे पास कर दो, वरना मेरी शादी करा देंगे... टीचर से इमोशनल अपील

स्पेशल फोर्स में हजारों पदों पर होगी भर्ती

भविष्य में इसमें और पद बढ़ाया जाएगा। इसी तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) और भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) का गठन किया जाएगा। बस्तर के स्थानीय युवाओं को भी फोर्स में जाने का मौका मिलेगा।

बस्तर फाइटर (बीएफ) के 3200 पदों पर भर्ती की जाएगी। आने वाले एक साल में फोर्स में 4751 पदों पर भर्ती हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन स्पेशल फोर्स एसओजी, आईआरबीएन और एसआईएसएफ का अलग-अलग काम है। तीनों में जल्द भर्ती की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन


अभी प्रतिनियुक्ति, फिर होगी भर्ती

अधिकारियों ने बताया कि एसओजी में 44 पद स्वीकृत है। इसमें अभी प्रतिनियुक्त पर जवानों को भेजा जाएगा। उनकी एनएसजी के ट्रेनिंग सेंटर में ही ट्रेनिंग होगी। एसओजी भी एनएसजी की तरह राज्यों को आंतरिक अशांति, हमलों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा काम करेगी।

ये खबर भी पढ़िए....अफसरों से ऑफिसर्स मेस में CBI कर रही पूछताछ... महादेव सट्टा एप केस

आतंकवादियों से मुकाबला, अपहरण के दौरान रेस्क्यू, हाइजैक के समय ऑपरेशन, बम डिस्पोजल जैसे काम करेगी। इसमें प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया कठिन होगी। इसमें फीट जवानों व अधिकारियों को ही रखा जाएगा। उनकी कठिन ट्रेनिंग होगी। भविष्य में इसमें भर्ती भी की जाएगी और पद 100 तक बढ़ाया जाएगा।

पिछली बार बस्तर रेंज के सात जिलों में 3100 बस्तर फाइटर्स फोर्स की भर्ती की गई थी। इसमें प्रत्येक जिले में 300-300 जवानों की पोस्टिंग की गई। इस बार भी बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कांकेर में 3200 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में बस्तर संभाग के स्थानीय युवक-युवती ही शामिल हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश

 

Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update | chhattisgarh news in hindi | Bastar News | Bastar News in Hindi | छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज

छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज Bastar News in Hindi Bastar News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh News