/sootr/media/media_files/2025/04/03/gDN7iSQLqxp5qS9UPEyY.jpg)
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों में इस बार अजीबो-गरीब नोट्स मिल रहे हैं। किसी ने परिवार की मजबूरी बताकर नंबर मांग रहे हैं, तो कोई पास न होने पर जीवन बर्बाद होने की बात लिख रहा है। महावनी लक्ष्मीबाई स्कूल, दयालबंद और कन्या शाला सरकंडा में नॉपियों को जांच कर रहे परीक्षकों को इस बार भावनात्मक अपील करने वाली कॉपियां बड़ी संख्या में मिल रही हैं।
देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी
सर, पापा रोज शराब पीकर आते हैं, घर में झगड़ा करते हैं। इस वजह से मैं पड़ नहीं पाई। अगर फेल हो गई तो मेरी पढ़ाई छूट जाएगी । वहीं, एक और छात्रा ने लिखा पापा नहीं रहे, मां के पास मुझे दोबारा पढ़ाने के पैसे नहीं हैं। फेल हुई तो मेरी शादी करा देंगे। मुझे पास कर दो, नहीं तो मेरा सपना अधूरा रह जाएगा।
कुछ छात्रों ने तो पूरी उत्तर पुस्तिका को अपनी दर्दभरी कहानी बना दिया। एक छात्र ने दो पेन तक अपनी मजबूरी लिखते हुए कहा कि उसका जीवन पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा अगर उसे पास नहीं किया गया। इसके अलावा परीक्षार्थियों ने मजेदार शायरी, कविताएं व इमोशनल नोट्स भी लिखे हैं, ताकि टीचर्स उनके खुश होकर पास कर दें।
Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
14 तक मूल्यांकन
शहर के दो मूल्यांकन केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से हो रहा है। अब तक करीब 50 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो चुकी है। 14 अप्रैल तक यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।
पहले पैसे रखते थे, अब लिख रहे मजबूरी
कुछ साल पहले तक छात्र उत्तर पुस्तिकाओं में 100, 200 और 500 रुपये तक रखकर। 'गुरु दक्षिणा के नाम पर पास होने की उम्मीद करते थे। अब ट्रेड बदल गया है। अब छात्र अपनी पारिवारिक परेशानियों का जिक्र करते हुए नंबर मांग रहे हैं।
स्टील प्लांट के अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट, एक झटके में खाता खाली
शिक्षकों के लिए मुश्किलें बढ़ीं
ऐसे इमोशनल नोट्स ने शिक्षकों को भी असमंजस में डाल दिया है। एक परीक्षक ने कहा कि हम कॉपी देखकर नंबर देते हैं, लेकिन जब कोई छात्र अपनी मजबूरी बताता है, तो दिल पिचल जाता है। फिर भी, हम नियमों का पालन कर रहे हैं।
FAQ
CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस
10th 12th board | 10th-12th board exam | 10th | 10th 12th Exam | 10th-12th Result | 10th-12th Students | CG News | cg news update | cg news today