जशपुर जिले में युवक ने अपने ही दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी का दोस्त उसकी गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। इसी से गुस्साए युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली। वारदात के बाद आरोपी ने यूट्यूब से वीडियो देखकर सबूत मिटाने की कोशिश। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी।
ये खबर भी पढ़िए....सर, मुझे पास कर दो, वरना मेरी शादी करा देंगे... टीचर से इमोशनल अपील
एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाथुडांड गांव में 3 अप्रैल 2025 को एक युवक की लाश मिली थी। ये लाश पत्थलगांव से भाथुडांड जाने वाले कच्चे रास्ते के पास खेत में मिली थी। शव की पहचान 20 साल के सुधन दास के रूप में हुई। सुधन रायगढ़ के थाना कापू के नपुर नवापारा का रहने वाला था।
पुलिस को इस तरह गुमराह करने की कोशिश की
पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक सुधन का एक दोस्त है, जो बेंदोपानी गांव का रहने वाला है। 20 साल के दोस्त जयशंभु दास को पुलिस ने संदेही के रूप में पकड़ा और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी जयशंभु ने पहले एक मनगढ़ंत कहानी बताई। उसने बताया कि वह और उसका दोस्त सुधन एक लड़की से मिलने खेत गए थे। वह थोड़ी दूरी पर खड़ा था, कुछ देर बाद जब वह वापस देखने गया तो सुधन फांसी पर झूल रहा है और लड़की रो रही थी।
ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने की बात पर की हत्या
पुलिस को आरोपी की कहानी पर शक हुआ, क्योंकि पीएम रिपोर्ट में सुधन की मौत गला दबाकर किए जाने की बात सामने आई थी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की साजिश कबूल ली।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को खेत में लेकर गया था, वहीं सुधन दास भी उसके साथ था। जयशंभु ने गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
ये खबर भी पढ़िए....अफसरों से ऑफिसर्स मेस में CBI कर रही पूछताछ... महादेव सट्टा एप केस
संबंध बनाने के बाद जब वो लौट रहा था, तब सुधन ने भी उसकी गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। इस पर जयशंभु भड़क गया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में जयशंभु ने सुधन की गला दबाकर हत्या कर दी।
आरोपी जयशंभु ने बताया कि, हत्या के बाद उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा, जिसमें हत्या को सुसाइड दिखाने और सबूत मिटाना दिखाया गया। जयशंभु ने मृतक के मुंह से निकले झाग को पोछा, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे। फिर शव को खेत में छोड़ दिया और बाइक छिपाकर खुद शादी समारोह में जाकर सो गया।
ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश
crime news | crime news today | Crime news The sootr | Murder Case | jashpur | छत्तीसगढ़ जशपुर न्यूज | जशपुर की खबरें | जशपुर की घटना