Bhilai Cyber Crime News : भिलाई के उतई थाना अंतर्गत बीएसपी के रिटायर्ड एजीएम को साइबर अरेस्ट करके 15.74 लाख रुपए से ज्यादा रकम ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ईडी और सीबीआई का अफसर बनकर कॉल किया और खाते में अवैध लेनदेन की जानकारी देकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। 15.74 लाख रुपए की रकम देने के बाद जब प्रार्थी और रकम देने दूसरी एफडी तुड़वाने बैंक पहुंचा तो बैंक कर्मियों को शक हुआ और पूछताछ करन लगे।
ये खबर भी पढ़िए....मैं भी तुम्हारी गर्लफ्रेंड से सेक्स करूंगा... भड़के दोस्त ने ले ली जान
CBI अफसर बनकर लूटा
मामले का खुलासा होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी उमरपोटी वेदांत नगर निवासी गोवर्धन लाल धुरंधर के अनुसार 26 मार्च को उसे अनजान नंबर से कॉल आया। सामने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। कहा कि मुंबई में उसके आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोला गया है, जिसमें करीब 7 करोड़ रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन हुआ है।
ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
आरोपियों ने उसे मुंबई आकर बयान दर्ज कराने कहा। साथ ही उसे और परिजनों को गंभीर केस में फंसाने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। प्रार्थी ने अगले दिन बैंक पहुंचकर 15.74 लाख उनके खाते में डाल दिए। दूसरी बार बैंक पहुंचा तो मामला खुला।
ये खबर भी पढ़िए....
बॉयफ्रेंड के लिए आपस में लड़ीं युवतियां, जड़े तमाचे
हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश
CG News | cg news hindi | cg news in hindi | CG Cyber Crime | CG Cyber Crime news | Cyber crime | chhattisgarh cyber crime | chhattisgarh cyber crime news