बॉयफ्रेंड के लिए आपस में लड़ीं युवतियां, जड़े तमाचे

रायपुर में बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने जमकर मारपीट की है। आरोपी लड़कियों ने एक युवती को उसके घर में घुसकर सोफे में बैठाकर तमाचे जड़ रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Girls fought among themselves for boyfriend raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर में बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने जमकर मारपीट की है। आरोपी लड़कियों ने एक युवती को उसके घर में घुसकर सोफे में बैठाकर तमाचे जड़ रहे हैं। मारपीट के साथ ही लड़कियां गाली-गलौज भी कर रही हैं। पीड़िता के मुताबिक लड़कियों ने उसके आईफोन को जमीन पर पटककर तोड़ दिया, वारदात के बाद घर से 5 गोल्ड रिंग, सोने की चेन और 30 हजार कैश गायब है। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया है। 

ये खबर भी पढ़िए....अफसरों से ऑफिसर्स मेस में CBI कर रही पूछताछ... महादेव सट्टा एप केस


पीड़िता और आरोपी लड़कियों की 4 साल से दोस्ती

मिली जानकारी के मुताबिक रहनुमा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि, वह बीते 7 साल से रायपुर में फैशन डिजाइनर का काम कर रही है। भावना नगर में किराए के मकान में रहती है। रायपुर में उसकी आरोपी लड़कियों से बीते चार सालों से दोस्ती थी। 3 अप्रैल को रहनुमा के पास कोमल नाम की सहेली का फोन आया। उसने कहा कि वह कुछ काम से उसके घर आ रही है।

ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

बाथरूम से निकालकर बाल पकड़कर घसीटा

FIR के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे रहनुमा नहाने के लिए गई। इस दौरान मेन गेट से खटखटाने की आवाज आई। घर में एक दूसरी सहेली भी मौजूद थी, उसने दरवाजा खोला। तभी अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू, कोमल और रानी घर के भीतर घुस गए। उन्होंने रहनुमा के कमरे में बाथरूम के दरवाजे पर लात मारी। जिससे वह खुल गया। आरोपी लड़कियों ने उसे बाल पकड़ कर घसीटा और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

ये खबर भी पढ़िए....सर, मुझे पास कर दो, वरना मेरी शादी करा देंगे... टीचर से इमोशनल अपील

crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | Crime News Raipur

 

ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश

crime news cg crime news chhattisgarh crime news Crime news The sootr crime news today Crime News Raipur