शोभायात्रा देखकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत,कार ने चपेट में लिया

रात करीब 10 बजे तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सामने से बिलासपुर तरफ से आ रही कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

author-image
Marut raj
New Update
Raigarh road accident three friends died the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raigarh road accident three friends died : रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार से बाइक की टक्कर हो गई। दरअसल, छाल थाना क्षेत्र के बेहरामुडा में रहने वाले अमित राठिया (20), अरुण राठिया (16) और रितेश राठिया (16) बाइक पर सवार होकर रामनवमी शोभायात्रा देखने रायगढ़ गए थे। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दो किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये खबर भी पढ़ें... इंजीनियर की बेटी का फिजिक्स-केमेस्ट्री, मैथ्स का पेपर बिगड़ा, दी जान

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार अमित राठिया, अरुण राठिया और रितेश राठिया बाइक पर सवार होकर रामनवमी शोभायात्रा देखने रायगढ़ गए थे। इसके बाद रात करीब 10 बजे के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर जाने निकले, तभी गेजामुड़ा के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सामने से बिलासपुर तरफ से आ रही कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें अमित राठिया की मौके पर ही मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें... सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में नए मंत्री जल्द हो सकते हैं शामिल

गंभीर रूप से घायल हुए युवक

वहीं साथी अरुण, रितेश राठिया और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी। जहां 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 3 नई फोर्स का गठन, हजारों पदों पर होगी भर्ती

अस्पताल में दो ने दम तोड़ा

रात में रितेश राठिया का इलाज के दौरान जिला अस्पताल में रात में ही और अरुण राठिया ने सुबह दम तोड़ दिया। घायल कार चालक का इलाज जारी है। हादसे में कार के सामने का हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कोतरा रोड पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

ये खबर भी पढ़ें... अगले 6 महीने में 500 से ज्यादा गांवों में खत्म होगा नक्सलियों का आतंक

रायगढ़ न्यूज | रायगढ़ न्यूज इन हिंदी | Raigarh News | raigarh news in hindi | सड़क हादसा | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

रायगढ़ न्यूज रायगढ़ न्यूज इन हिंदी Raigarh News raigarh news in hindi सड़क हादसा CG News cg news hindi cg news in hindi cg news live cg news live news cg news today