हाई लेवल मीटिंग में सीएस का सवाल, सड़क, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य पर क्या है एक्शन प्लान?

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकास शील ने विभागीय सचिवों की बैठक ली। इस बैठक में सड़क, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य के लिए ठोस एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।

author-image
VINAY VERMA
New Update
chattishgarh Cs meeting

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकास शील ने सभी विभागों के सचिवों की बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चा की गई। सीएस विकास शील ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों को गंभीरता से लेने की बात कही। सीएम के निर्देशों पर तत्काल अमल किया जाए।

सीएस ने यह भी पूछा है कि सभी विभागीय सचिवों के पास सड़क, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य जैसे प्राथमिक क्षेत्रों के लिए ठोस एक्शन प्लान क्या है।

प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना की जानकारी

हाई लेवल मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल विभागों के एक्शन प्लान्स की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना की जानकारी दी। जेम पोर्टल के माध्यम से शासकीय विभागों में की जा रही खरीदी प्रक्रिया पर प्रस्तुतीकरण दिया।

मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. रवि मित्तल ने भी प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़ के आगामी योजनाओं से संबंधित प्लान भी बताए।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा पर होगी छुट्टी, सरकार ने जारी किए आदेश, चार दिन बंद रहेंगे ऑफिस

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की ज्यूडिशियल रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, जेल में कटेगी दिवाली

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशों को ऐसे समझें 

मुख्य सचिव का निर्देश: मुख्य सचिव विकासशील ने सभी विभागीय सचिवों से सड़क, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य जैसे प्राथमिक क्षेत्रों के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार करने को कहा।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना: उच्चस्तरीय बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत विभागों द्वारा की जा रही खरीदी प्रक्रिया पर प्रस्तुति दी।

शिलान्यास के बाद कार्यों की प्राथमिकता: मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिन कार्यों का शिलान्यास हो चुका है, उन्हें समय पर पूरा कर लोकार्पण सुनिश्चित किया जाए।

विभागीय सचिवों की उपस्थिति: बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग सहित अन्य विभागों के सचिव भी शामिल थे।

सामूहिक कार्ययोजना पर जोर: मुख्य सचिव ने सभी विभागों से त्वरित और प्रभावी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया, ताकि मुख्यमंत्री के आदेशों का प्रभावी रूप से पालन हो सके।

शिलान्यास हुए कार्यों को जल्द पूरा करें

बैठक के दौरान सीएस ने यह निर्देश दिया कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया जा चुका है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर लोकार्पण सुनिश्चित किया जाए। बता दें कि 4 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर, एसपी सहित वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कामों की समीक्षा की थी। जिसके बाद सीएस विकासशील ने इस पर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ के मंत्री बिहार में बताएंगे महतारी वंदन की कामयाबी,सरेंडर करने वाले नक्सलियों के लिए बिछाया रेड कारपेट

एकता परेड 2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन: पीएम मोदी-अमित शाह देखेंगे बस्तर का विकास

ACS सहित कई सचिव मौजूद

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल मनोज कुमार पिंगुआ, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सहित सभी विभागों के सचिव मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकास शील जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार कलेक्टर कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Advertisment