फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार,प्रॉपर्टी भी जब्त करने की तैयारी

Bhavna Tomar Arrested: रायपुर शहर के चर्चित ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर भाई रोहित सिंह तोमर और वीरेन्द्र सिंह तोमर पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है।

author-image
Harrison Masih
New Update
history sheeter Rohit Tomar wife Bhavna Tomar arrested the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhavna Tomar Arrested: रायपुर शहर के चर्चित ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर भाई रोहित सिंह तोमर और वीरेन्द्र सिंह तोमर पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के इस मामले में लगातार गंभीर खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को रोहित सिंह तोमर की पत्नी रूचि उर्फ भावना तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अब भावना से पूछताछ कर फरार आरोपियों की गतिविधियों और ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स फरार घोषित, कोर्ट में नहीं दी हाजिरी, 44 दिनों में 66 से ज्यादा केस

क्या है पूरा मामला?

वीरेन्द्र और रोहित सिंह तोमर, दोनों पर आरोप है कि वे लोगों को कर्ज देकर फिर धमकाकर, ब्लैकमेल कर और जान से मारने की धमकी देकर कई गुना ब्याज वसूलते थे। इतना ही नहीं, वे कर्जदारों से जमीन के दस्तावेज और कोरे चेक भी जबरन लेते थे और वापसी के नाम पर और पैसों की मांग करते थे।

पुलिस ने अब तक दोनों आरोपियों के खिलाफ 7 केस दर्ज किए हैं। जून में जब पुलिस ने उनके घर भाठागांव स्थित 'साईं विला' में दबिश दी, तो दोनों आरोपी फरार हो गए। तभी से उनकी तलाश जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... तोमर ब्रदर्स ने 2 लाख कर्ज दिए...वसूले 30 लाख, अब तक दे रहे धमकी

नई शिकायतें भी आईं सामने

पुरानी बस्ती थाना पुलिस को हाल ही में दो और गंभीर शिकायतें मिली हैं, जिनमें आरोपियों पर जमीन कब्जाने की धमकी, दस्तावेज न लौटाने और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगे हैं।

पीड़ितों ने बताया कि पहले वे डर की वजह से सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई देखकर अब उन्होंने हिम्मत जुटाई है।

गिरफ्तारी वारंट और उद्घोषणा

पुलिस ने पहले ही दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कराया था। इसके साथ ही दोनों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। हाल ही में पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी कि दोनों आरोपी पूछताछ से बचने के लिए जानबूझकर फरार हैं।

ये खबर भी पढ़ें... फरार तोमर भाइयों पर कसा पुलिस का शिकंजा, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी

इसके बाद कोर्ट ने दोनों को 18 अगस्त तक उपस्थित होने का आदेश देते हुए उद्घोषणा जारी कर दी है। यह कदम उनकी प्रॉपर्टी कुर्की की कार्रवाई की दिशा में अहम माना जा रहा है।

  1. भावना तोमर गिरफ्तार: ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली के मामले में फरार रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को रायपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है।

  2. तोमर बंधु अभी भी फरार: हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र और रोहित तोमर पर सात केस दर्ज हैं, दोनों अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

  3. 18 अगस्त तक कोर्ट में पेशी का आदेश: कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 18 अगस्त तक न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है, वारंट पहले ही जारी हो चुका है।

  4. नई शिकायतें दर्ज: पुलिस को दो और गंभीर शिकायतें मिली हैं, जिनमें जमीन कब्जे और धमकी देकर वसूली के आरोप हैं।

  5. कुर्की की तैयारी: पुलिस आरोपियों की प्रॉपर्टी कुर्क करने की प्रक्रिया में दस्तावेजी कार्रवाई कर रही है और इनाम भी घोषित किया जा चुका है।

 

ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और गिरोह पर फिर कसा शिकंजा, उगाही का नया मामला दर्ज

पुलिस का अगला कदम

भावना तोमर से पूछताछ कर आरोपियों के छिपने के स्थानों का पता लगाया जा रहा है। शिकायतों की जांच के लिए दस्तावेजी और तकनीकी सबूत जुटाए जा रहे हैं। अगर और सबूत मिले तो आरोपियों पर नए अपराध भी दर्ज किए जाएंगे।

सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन खुद टीम के साथ गिरफ्तारी वारंट लेकर साईं विला पहुंचे थे, लेकिन आरोपी घर में नहीं मिले। रिश्तेदारों को वारंट की जानकारी देकर पुलिस वापस लौटी।

यह मामला रायपुर पुलिस के लिए हाई प्रोफाइल केस बनता जा रहा है। अब देखना होगा कि 18 अगस्त तक आरोपी सामने आते हैं या पुलिस को कुर्की की कार्रवाई करनी पड़ती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर भावना तोमर गिरफ्तार Historysheeter tomar brothers Action on Tomar Brothers Bhavna Tomar arrested Rohit Tomar wife arrested