/sootr/media/media_files/2025/07/15/history-sheeter-rohit-tomar-wife-bhavna-tomar-arrested-the-sootr-2025-07-15-16-21-04.jpg)
Bhavna Tomar Arrested: रायपुर शहर के चर्चित ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर भाई रोहित सिंह तोमर और वीरेन्द्र सिंह तोमर पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के इस मामले में लगातार गंभीर खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को रोहित सिंह तोमर की पत्नी रूचि उर्फ भावना तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अब भावना से पूछताछ कर फरार आरोपियों की गतिविधियों और ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
वीरेन्द्र और रोहित सिंह तोमर, दोनों पर आरोप है कि वे लोगों को कर्ज देकर फिर धमकाकर, ब्लैकमेल कर और जान से मारने की धमकी देकर कई गुना ब्याज वसूलते थे। इतना ही नहीं, वे कर्जदारों से जमीन के दस्तावेज और कोरे चेक भी जबरन लेते थे और वापसी के नाम पर और पैसों की मांग करते थे।
पुलिस ने अब तक दोनों आरोपियों के खिलाफ 7 केस दर्ज किए हैं। जून में जब पुलिस ने उनके घर भाठागांव स्थित 'साईं विला' में दबिश दी, तो दोनों आरोपी फरार हो गए। तभी से उनकी तलाश जारी है।
ये खबर भी पढ़ें... तोमर ब्रदर्स ने 2 लाख कर्ज दिए...वसूले 30 लाख, अब तक दे रहे धमकी
नई शिकायतें भी आईं सामने
पुरानी बस्ती थाना पुलिस को हाल ही में दो और गंभीर शिकायतें मिली हैं, जिनमें आरोपियों पर जमीन कब्जाने की धमकी, दस्तावेज न लौटाने और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगे हैं।
पीड़ितों ने बताया कि पहले वे डर की वजह से सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई देखकर अब उन्होंने हिम्मत जुटाई है।
गिरफ्तारी वारंट और उद्घोषणा
पुलिस ने पहले ही दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कराया था। इसके साथ ही दोनों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। हाल ही में पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी कि दोनों आरोपी पूछताछ से बचने के लिए जानबूझकर फरार हैं।
ये खबर भी पढ़ें... फरार तोमर भाइयों पर कसा पुलिस का शिकंजा, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
इसके बाद कोर्ट ने दोनों को 18 अगस्त तक उपस्थित होने का आदेश देते हुए उद्घोषणा जारी कर दी है। यह कदम उनकी प्रॉपर्टी कुर्की की कार्रवाई की दिशा में अहम माना जा रहा है।
|
ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और गिरोह पर फिर कसा शिकंजा, उगाही का नया मामला दर्ज
पुलिस का अगला कदम
भावना तोमर से पूछताछ कर आरोपियों के छिपने के स्थानों का पता लगाया जा रहा है। शिकायतों की जांच के लिए दस्तावेजी और तकनीकी सबूत जुटाए जा रहे हैं। अगर और सबूत मिले तो आरोपियों पर नए अपराध भी दर्ज किए जाएंगे।
सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन खुद टीम के साथ गिरफ्तारी वारंट लेकर साईं विला पहुंचे थे, लेकिन आरोपी घर में नहीं मिले। रिश्तेदारों को वारंट की जानकारी देकर पुलिस वापस लौटी।
यह मामला रायपुर पुलिस के लिए हाई प्रोफाइल केस बनता जा रहा है। अब देखना होगा कि 18 अगस्त तक आरोपी सामने आते हैं या पुलिस को कुर्की की कार्रवाई करनी पड़ती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧