/sootr/media/media_files/2025/07/12/tomar-brothers-gave-loan-2-lakhs-recovered-30-lakhs-still-threatening-2025-07-12-14-25-33.jpg)
सूदखोरी, वसूली, ब्लैकमेलिंग के मामले में पिछले एक माह से फरार चल रहे तोमर ब्रदर्स के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने एक और ब्लैकमेलिंग व सूदखोरी का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने धमतरी के एक कारोबारी को दो लाख रुपए कर्ज दिया। एक साल में 30.26 लाख रुपए वसूल लिए। उसके बाद भी और पैसों की डिमांड कर रहे है।
कारोबारी को धमकी दे रहे हैं कि अभी तक मूलधन नहीं मिला है। अगर पैसा नहीं देगा तो उसका मकान व अन्य प्रॉपर्टी को अपने नाम कर लेंगे। क्योंकि आरोपियों ने कारोबारी से ब्लैंक स्टांप पेपर में दस्तखत कराया है। आरोपी स्टांप भी नहीं लौटा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...तोमर ब्रदर्स को 4 दिन की मोहलत... घर पर निगम ने चिपकाया नोटिस
कारोबार के लिए लिया था कर्ज
धमतरी निवासी भोपाल मणि साहू (40) ने बताया कि उनका धमतरी में कारोबार है। कोरोना काल में उनका कारोबार ठप हो गया था। तब उन्हें पैसा चाहिए था। एक परिचित के माध्यम से 2022 में उनकी मुलाकात रोहित तोमर से हुई। उससे कारोबार के लिए दो लाख का कर्ज मांगा। रोहित ने बदले में ब्लैंक स्टांप पेपर में हस्ताक्षर कर मांगा।
भोपाल ने दो लाख लेकर उसे स्टांप दे दिया। उसने एक साल के भीतर 30.26 लाख रोहित को वापस किए। इसके बाद भी दिव्यांश तोमर, योगेश सिन्हा, आकाश मिश्रा घर आकर धमकी देते थे।
प्रॉपर्टी नीलाम करने की चेतावनी देते थे। घर पर आकर गाली गलौज करते थे। रोज फोन कर परेशान करते थे। पुलिस में शिकायत करने पर जिंदा नहीं छोड़ने की धमकी देते थे। आरोपी का कहना है कि अब तक जो दिया है। वह ब्याज है। मूलधन अभी बाकी है। दो लाख और चाहिए, नहीं तो फिर ब्याज बढ़ता जाएगा।
सूदखोरी में बना ली करोड़ों की प्रॉपर्टी
पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि 2 लाख से 5 लाख तक कर्ज देकर लोगों की लाखों रुपए की प्रॉपर्टी आरोपियों ने अपने नाम कर ली है। भाठागांव में भी आरोपियों का जो मकान है। वह जमीन भी इसी तरह से अपने नाम कराई गई है। ऐसे ही शहर व राज्य में कई प्रॉपर्टी अपने नाम कराई गई है। वीरेंद्र तोमर के खिलाफ 6 और रोहित तोमर के खिलाफ 9 पुराने मामले दर्ज हैं।
ये खबर भी पढ़िए...तोमर ब्रदर्स के दो सहयोगी गिरफ्तार, ब्याज वसूली का बड़ा नेटवर्क उजागर
इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, ब्लैकमेलिंग समेत अन्य मामले शामिल हैं। 42 दिनों के भीतर दोनों भाइयों के खिलाफ 7 मामले दर्ज हुए है। इसमें से 6 मामले पुरानी बस्ती और एक तेलीबांधा में दर्ज किया गया है।
हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स | तोमर ब्रदर्स पर इनाम घोषित | तोमर बंधुओं के कारनामे | raipur Tomar brothers
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧