/sootr/media/media_files/2025/06/13/wFUHJUJZUiqzgqPg8QpP.jpg)
रायपुर में तोमर ब्रदर्स के कथित अपराध साम्राज्य के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। रायपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। शुभ्रा पर संगठित अपराध से जुड़े कई मामले पुरानी बस्ती थाने में दर्ज हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी वीरेंद्र तोमर और उनके भाई रोहित तोमर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने दावा किया है कि दोनों फरार भाइयों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं का पुलिस को मिला ठिकाना, पुलिस की तलाश तेज
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
रायपुर पुलिस लंबे समय से तोमर ब्रदर्स के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। पुरानी बस्ती थाने में वीरेंद्र और रोहित के खिलाफ कर्जा एक्ट, ब्लैकमेलिंग और संगठित अपराध से जुड़े तीन से अधिक मामले दर्ज हैं। गुरुवार को एक मीडियाकर्मी के साथ कथित दुर्व्यवहार की शिकायत ने पुलिस को और सख्ती बरतने के लिए मजबूर किया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और तोमर ब्रदर्स के ठिकानों पर छापेमारी की। इसी दौरान शुभ्रा तोमर को हिरासत में लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के बंगले पर बुलडोजर चलाने की तैयारी!
शुभ्रा तोमर के खिलाफ दर्ज थे अपराध
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल ने बताया कि शुभ्रा तोमर के खिलाफ पहले से ही अपराध दर्ज थे। मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की ताजा शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें शुभ्रा को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें फरार आरोपियों वीरेंद्र और रोहित की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहे कानून के लंबे हाथ
पुरानी बस्ती सीएसपी के नेतृत्व में ऑपरेशन
पुलिस की इस कार्रवाई का नेतृत्व पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश देवांगन कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में विशेष टीमें शहर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, तोमर ब्रदर्स के खिलाफ पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा और कानून अपना काम करेगा।
ये खबर भी पढ़ें... तोमर बंधुओं के कारनामे : अश्लील वीडियो और सूदखोरी के जरिए वसूली का खुलासा
तोमर ब्रदर्स का आपराधिक इतिहास
तोमर ब्रदर्स रायपुर में संगठित अपराध के लिए कुख्यात हैं। वीरेंद्र तोमर एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कर्जा एक्ट के तहत लोगों को डराने-धमकाने और ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों में उनका नाम बार-बार सामने आया है। रोहित तोमर भी अपने भाई के साथ मिलकर इन अपराधों में शामिल रहा है। दोनों भाइयों ने शहर में एक डर का माहौल बना रखा है, जिसके चलते पुलिस पर इन्हें जल्द से जल्द पकड़ने का दबाव है।
शुभ्रा तोमर की गिरफ्तारी अहम कड़ी
पुलिस ने शुभ्रा तोमर की गिरफ्तारी को इस मामले में एक अहम कड़ी बताया है। शुभ्रा से पूछताछ में पुलिस को वीरेंद्र और रोहित के ठिकानों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। साथ ही, पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी को तोमर ब्रदर्स के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर में हलचल मचा दी है। तोमर ब्रदर्स के कथित काले साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए पुलिस का यह अभियान कितना सफल होता है, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा। फिलहाल, शहर की नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर गिरफ्तार | हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर अभी भी फरार | History-sheeter Virendra Tomar's wife Shubhra Tomar arrested | History-sheeter Virendra Tomar and Rohit Tomar still absconding
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us