पति-पत्नी ने गुस्से में एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत नाजुक

घरेलू विवाद होने पर दोनों रोड पर आकर झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान गुस्से में घर से पेट्रोल उठाकर लाए और फिर एक-दूसरे पर डाल दिया। पति की हालत ज्यादा नाजुक है।

author-image
Marut raj
New Update
Husband and wife set each other on fire in Balrampur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Husband and wife set each other on fire in Balrampur : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां गुस्से में पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर आग लगा दी। घरेलू विवाद होने पर दोनों रोड पर आकर झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान गुस्से में घर से पेट्रोल उठाकर लाए और फिर एक-दूसरे पर डाल दिया। घटना मदनपुर की है।

हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...शाह का T फॉर्मूला

तीली जलाते ही दोनों आग की चपेट में आ गए

जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मदनपुर गांव में रहने वाले मो. शमशाद (40) का पत्नी जुलेखा बेगम (36)  से गुरुवार शाम विवाद हो गया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों घर से बाहर निकलकर सड़क पर लड़ने लगे।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

इस दौरान पति शमशाद घर में पेट्रोल से भरा डिब्बा (जेरी कैन) लेकर बाहर निकला और पत्नी पर डालने लगा। इस दौरान पत्नी जुलेखा ने भी उसी डिब्बे से पति पर पेट्रोल छिड़क दिया। विवाद के बीच मो. शमशाद ने जैसे ही माचिस जलाई, दोनों आग की लपटों की चपेट में आ गए।

दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला

पति 80 फीसदी झुलसा, हालत गंभीर

दोनों को आग की लपटों में घिरा देख आसपास के लोगों और परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई। हादसे में मो. शमशाद करीब 80 फीसदी से अधिक झुलस गया है। पत्नी जुलेखा बेगम भी 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गई है।

पुलिस भर्ती फिजिकल में फर्जीवाड़ा,सिलेक्शन कराने 11 के 20 नंबर किए,FIR

CHC वाड्रफनगर में दोनों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि मो. शमशाद के शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया है, जिसके चलते उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं जुलेखा बेगम भी काफी झुलस गई है। दोनों को अंबिकापुर उपचार के लिए रेफर किया जा रहा है। वाड्रफनगर चौकी प्रभारी डागेश्वर सिंह के अनुसार मो. शमशाद ड्राइवर है। दोनों के बीच विवाद क्यों हुआ? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले में परिजनों से पूछताछ की जाएगी।

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News बलरामपुर न्यूज पति पत्नी का झगड़ा cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today cg news live news