दिल्ली से IAS अफसर ने मंत्रालय में दी ज्वाइनिंग,CM के बनेंगे राइट हैंड

आईएएस सुबोध सिंह ने आज रायपुर आकर सामान्य प्रशासन विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। बता दें कि सिंह साल 2019 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
IAS officer Delhi joined ministry become CM right hand
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईएएस सुबोध सिंह ने आज रायपुर आकर सामान्य प्रशासन विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। बता दें कि सिंह साल 2019 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। राज्य सरकार के आग्रह पर डीओपीटी ने उन्हे छत्तीसगढ़ वापसी के लिए कार्यमुक्त किया था। उन्हें जल्द ही पोस्टिंग दे दिए जाने की चर्चा है। यह भी चर्चा है कि सुबोध सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है। सिंह की पोस्टिंग के साथ ही केंद्र से लौटे अमित कटारिया को भी विभागीय जिम्मेदारी दी जा सकती है। वे दो माह पहले ही राज्य लौटे हैं।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

रमन सरकार में दिखाया काम 

छत्तीसगढ़ में रहते हुए  IAS सुबोध सिंह ने रमन सरकार में जिस तरह परफार्म किया था, बताया जाता है कि उसी आधार पर साय सरकार ने उनकी छत्तीसगढ़ वापसी मांगी थी। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि वह यहां कब ज्वॉइन करेंगे। बताया जा रहा है कि दिसंबर अंत तक उनकी छत्तीसगढ़ में वापसी हो सकती है।

बता दें कि स्टील मिनिस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी आईएएस सुबोध सिंह को केंद्र सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण स्टील मिनिस्ट्री में हाल में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया था। यह फेरबदल 26 अक्टूबर को किया गया था। उन्हें स्टील मिनिस्ट्री में ही वित्तीय सलाहकार भी नियुक्त किया गया था।

हिड़मा के घर पर चला 'बुलडोजर', मां को ले गया साथ...शाह का T फॉर्मूला

FAQ

आईएएस सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ वापसी के लिए केंद्र सरकार ने क्यों कार्यमुक्त किया?
आईएएस सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार के डीओपीटी ने कार्यमुक्त किया। राज्य सरकार ने उनके प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए उनकी वापसी की मांग की थी।
सुबोध सिंह की छत्तीसगढ़ में किस पद पर तैनाती की संभावना है?
चर्चा है कि सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है। हालांकि, उनकी पोस्टिंग का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।
सुबोध सिंह का केंद्र में कौन-सा महत्वपूर्ण पद था, और उनका क्या योगदान रहा?
सुबोध सिंह केंद्र में स्टील मिनिस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी थे और उन्हें वित्तीय सलाहकार के रूप में भी नियुक्त किया गया था। उन्होंने इस पद पर रहते हुए मंत्रालय के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दीमक की तरह रेलवे में कुर्सी से चिपके हुए हैं अफसर, नहीं हो रहा तबादला

 

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने सुबह जाओ शाम को लौट आओ, कल से फ्लाइट

cg news hindi Chhattisgarh Government CG News cg news today IAS Subodh Singh IAS cg news in hindi