/sootr/media/media_files/2024/12/18/QSNK1bJCqm0CIehxMedM.jpg)
काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करना अब और भी आसान हो गया है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से जल्द ही रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी के रूट पर फ्लाइट शुरू करने की योजना बन रही है। इससे पहले रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की और हवाई सेवा की शुरुआत के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
रायपुर से अंबिकापुर के लिए पहली फ्लाइट शुरू
इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुअलनम से भी विस्तार से बात की, ताकि सेवा में किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए। चिंतामणि महाराज ने बताया कि 19 दिसंबर को रायपुर से अंबिकापुर के लिए पहली फ्लाइट शुरू होगी, जिसमें वे खुद भी यात्रा करेंगे। इस फ्लाइट के साथ ही अंबिकापुर से रायपुर के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी।
जाकिर हुसैन ने आखिरी कॉन्सर्ट में तबले पर बजाया शिव का डमरू, सुनें
यह सेवा रायपुर-अंबिकापुर-रायपुर के रूट पर संचालित होगी। उल्लेखनीय है कि अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को लोकसभा चुनाव से पहले डीजीसीए द्वारा लाइसेंस प्रदान किया गया था। इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों का संचालन संभव होगा, जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि हवाई सेवा की शुरुआत में देरी का एक प्रमुख कारण अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) द्वारा एयरपोर्ट कोड न दिए जाने की समस्या रही है।
RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत
FAQ
SBI के 4 ब्रांच ऑफिसर गिरफ्तार, सभी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड