काशी विश्वनाथ के दर्शन करने सुबह जाओ शाम को लौट आओ, फ्लाइट शुरू

काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करना अब और भी आसान हो गया है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से जल्द ही रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी के रूट पर फ्लाइट शुरू करने की योजना बन रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Kashi Vishwanath become easier flight service started
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करना अब और भी आसान हो गया है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से जल्द ही रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी के रूट पर फ्लाइट शुरू करने की योजना बन रही है। इससे पहले रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की और हवाई सेवा की शुरुआत के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

रायपुर से अंबिकापुर के लिए पहली फ्लाइट शुरू

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वी. वुअलनम से भी विस्तार से बात की, ताकि सेवा में किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए। चिंतामणि महाराज ने बताया कि 19 दिसंबर को रायपुर से अंबिकापुर के लिए पहली फ्लाइट शुरू होगी, जिसमें वे खुद भी यात्रा करेंगे। इस फ्लाइट के साथ ही अंबिकापुर से रायपुर के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी। 

जाकिर हुसैन ने आखिरी कॉन्सर्ट में तबले पर बजाया शिव का डमरू, सुनें


यह सेवा रायपुर-अंबिकापुर-रायपुर के रूट पर संचालित होगी। उल्लेखनीय है कि अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को लोकसभा चुनाव से पहले डीजीसीए द्वारा लाइसेंस प्रदान किया गया था। इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों का संचालन संभव होगा, जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि हवाई सेवा की शुरुआत में देरी का एक प्रमुख कारण अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) द्वारा एयरपोर्ट कोड न दिए जाने की समस्या रही है।

RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत

FAQ

रायपुर-अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा कब से शुरू हो रही है?
रायपुर-अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू हो रही है। यह सेवा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी और अंबिकापुर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे लोगों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
अंबिकापुर-वाराणसी रूट पर फ्लाइट सेवा शुरू करने की योजना क्यों महत्वपूर्ण है?
अंबिकापुर-वाराणसी रूट पर फ्लाइट सेवा शुरू करने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, विशेष रूप से काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन के लिए यात्रा और आसान होगी। इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल तक जल्दी और सुविधाजनक पहुंच प्राप्त होगी।

SBI के 4 ब्रांच ऑफिसर गिरफ्तार, सभी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Ambikapur News अंबिकापुर न्यूज Ambikapur Airport Raipur Airport News अंबिकापुर हवाई अड्डा एयरपोर्ट Ambikapur News in Hindi cg news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज हिंदी cg news update cg news today