SBI के 4 ब्रांच ऑफिसर गिरफ्तार, सभी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड

एसबीआई (SBI) के चार अफसरों के गिरफ्तार होने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
SBI Four officer arrested created big scandal kawardha

symbolic internet image

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) के चार अफसरों के गिरफ्तार होने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें अलग- अलग ब्रांच से गिरफ्तार किया है। SBI के गिरफ्तार अफसरों पर आरोप है कि इन्होंने बंद पड़े खातों को दोबारा एक्टिवेट करके लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है।

जाकिर हुसैन ने आखिरी कॉन्सर्ट में तबले पर बजाया शिव का डमरू, सुनें

मृतकों के खातों से निकाल रहे थे पैसे

मिली जानकारी के मुताबिक, एसबीआई बैंक के चार अधिकारी ब्रांच में संचालित मृतकों के सालों से बंद पड़े हुए खातों को फर्जी तौर तरीके से एक्टिवेट किया था। यही नहीं मृतकों के खातों से लाखों रुपये की हेराफिरी भी की गई है। वहीं खाताधारकों के रिश्तेदार सालो बाद बैंक गए तब उन्हें फर्जीवाड़ा का पता चला कि, उनके परिजन के खातों की राशि निकाल ली गई है। मामले की भनक जब परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।


ऐसे कर रहे थे हेराफेरी

पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि, जो बैंक खाता सालों से बंद पड़े रहते हैं उसकी राशि आरबीआई के पास चली जाती थी। जिसे बैंक के अधिकारी चालाकी से खाते को पुनः एक्टिव कर उसमें की राशि आहरण कर लेते थे। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तुरंत SBI बैंक के चार अधिकारियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ऐसे कई खाते हैं जिनकी राशि इसी तरह से आहरित कर ली जाती है। सालों बीत जाने के कारण वास्तविक खातेदार भी इन खातों की पड़ताल नहीं करते हैं। जिसका लाभ बैंक के ही अधिकारी इसी तरह से उठाते हैं। 

 

 

 

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

चार आरोपी गिरफ्तार

SBI Bank

विष्णु सरकार के 51 अफसरों पर भ्रष्टाचार के दाग, इनमें IAS- IFS शामिल

नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह ने महुआ के पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

 

खबर अपडेट हो रही है....

Chhattisgarh News sbi Bank CG News crime news State Bank of India Crime news The sootr chhattisgarh crime news Chhattisgarh news today cg news in hindi cg crime news SBI cg news update cg news hindi crime news today cg news today Chhattisgarh SBI Bank SBI Bank Officer Chhattisgarh SBI Bank Officer