RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत

RSS Campaign In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में आरएसएस हर घर से एक थाली अभियान चला रही है। इसके लिए आरएसएस ने करीब एक लाख थाली जमा करने का लक्ष्य तय किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
RSS asking one thali from every house 1 lakh needed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RSS Campaign In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में आरएसएस हर घर से एक थाली अभियान चला रही है। इसके लिए आरएसएस ने करीब एक लाख थाली जमा करने का लक्ष्य तय किया है। 12 साल में एक बार होने वाले महाकुंभ मेले का आयोजन आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में किया जाएगा। इसमें करीब करोड़ों श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए पहुंचने वाले हैं। 

इससे गंगा के तट पर कचरा ना फैले इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर एक थैला-एक थाली अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत छत्तीसगढ़ से एक लाख थैले व थाली भेजने की तैयारी है। इस अभियान के लिए बिलासपुर जिले को 5 हजार थैले व थाली जुटाने का मिला था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। इस अभियान से जुड़े भूगु अवस्थी ने बताया कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। 

नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह ने महुआ के पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

एक थैला-एक थाली अभियान चला रही संघ

इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे तो उनके खाने-पीने की व्यवस्था तो कर दी जाएगी लेकिन इससे बड़े पैमाने में गंगा के तट पर हजारों टन कचरा जमा हो जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए संघ ने एक थैला-एक थाली अभियान चलाया है। जब श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए पहुंचेंगे तो उन्हें यह दिया जाएगा ताकि वे भोजन के लिए थाली का इस्तेमाल करें और डिस्पोजेबल वस्तुओं को थैले में ही संग्रहित कर निर्धारित जगह में रख दें। 

इस अभियान के तहत अलग-अलग जिलों से थैले व थाली जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद इसे संघ के प्रांतीय कार्यालय भेजा जाएगा, वहां से वाहन के जरिए इसे प्रयागराज ले जाया जाएगा। छत्तीसगढ़ से एक लाख थाली व कपड़े से बने थैले भेजे जाएंगे। कपड़े के थैले में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रिंट कराया गया है। इसमें विदेश में रहने वाले सनातनी भी अपना योगदान दे रहे हैं।

विष्णु सरकार के 51 अफसरों पर भ्रष्टाचार के दाग, इनमें IAS- IFS शामिल


विदेशों में रहने वालों ने भी भेजी राशि

इस अभियान का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जा रहा है। इसके जरिए विदेशों में रहने वाले कई बिलासपुरियन भी जुड़े हैं। इसमें केलगेरी कनाडा में रहने वाली नीना शर्मा, अशोक शर्मा, जयधीर और आईसलीन, न्यू जर्सी अमेरिका में निवासरत किरण धबलदेब व पंकजेश धबलदेब ने भी सहयोग राशि भेजी है। इस अभियान में। बिलासपुर शाखा की ओर से लक्ष्य से करीब 3 हजार अधिक थाली व थैले भेजे जा रहे हैं।

जाकिर हुसैन ने आखिरी कॉन्सर्ट में तबले पर बजाया शिव का डमरू, सुनें

FAQ

छत्तीसगढ़ में आरएसएस किस अभियान को चला रही है और इसका मुख्य उद्देश्य क्या है?
छत्तीसगढ़ में आरएसएस "एक थैला-एक थाली" अभियान चला रही है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान गंगा के तट पर कचरा कम करना है। इससे श्रद्धालु अपनी थाली का उपयोग करेंगे और डिस्पोजेबल वस्तुओं को थैले में संग्रहित कर निर्धारित स्थान पर रख सकेंगे।
छत्तीसगढ़ से कितनी थाली और थैले भेजने का लक्ष्य रखा गया है, और बिलासपुर जिले को क्या जिम्मेदारी दी गई थी?
छत्तीसगढ़ से एक लाख थाली और थैले भेजने का लक्ष्य रखा गया है। बिलासपुर जिले को 5 हजार थाली और थैले जुटाने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है।
इस अभियान में विदेशों में रहने वाले कौन से लोग योगदान दे रहे हैं और वे कैसे मदद कर रहे हैं?
इस अभियान में विदेशों में रहने वाले सनातनी भी सहयोग कर रहे हैं। जैसे, केलगेरी (कनाडा) की नीना शर्मा, अशोक शर्मा, जयधीर और आईसलीन, तथा न्यू जर्सी (अमेरिका) के किरण धबलदेब और पंकजेश धबलदेब ने भी सहयोग राशि भेजी है।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

cg news in hindi chhattisgarh news in hindi RSS Campaign in chhattisgarh RSS Campaign chhattisgarh news update cg news update RSS Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh News