विकासशील ही होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव, इस महीने रिटायर हो रहे अमिताभ जैन

1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकासशील छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बनाए जा रहे हैं। वे वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन की जगह लेंगे। जैन इस महीने रिटायर हो रहे हैं।

author-image
Arun Tiwari
New Update
IAS Vikas Sheel -new-chief-secretary-chhattisgarh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर : आईएएस विकासशील (IAS Vikas Sheel) छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव होंगे। वे 1994 बैच के आईएएस हैं। विकासशील इस महीने रिटायर हो रहे अमिताभ जैन की जगह लेंगे। वे फिलीपींस की राजधानी मनीला में एशियाई डेवलपमेंट बैंक के कार्यकारी निदेशक थे। वहां से उन्हें रिलीव कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने किया केंद्र से अनुरोध

राज्य सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया कि विकासशील की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उनको छत्तीसगढ़ भेजा जाए। केंद्र सरकार ने इसे मान लिया है और डीओपीटी ने उनको वापस भेजने का फैसला लिया है। अमिताभ जैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनको मिला 3 महीने का एक्सटेंशन खत्म हो जाएगा।

ये भी थे मुख्य सचिव की दौड़ में

नए मुख्य सचिव की दौड़ में रेणु पिल्लै, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, मनोज पिंगुआ भी प्रमुख दावेदार थे।

लंबा प्रशासनिक अनुभव..

विकासशील ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर काम किया है, जिसमें कोरिया, बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर के रूप में उनकी भूमिका शामिल है।

खबर यह भी...छत्तीसगढ़ में 155 पीजी बॉन्डेड डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति, अस्पतालों को मिलेगा लाभ

नीति निर्माण में भी भूमिका निभाई..

विकासशील ने स्कूल शिक्षा, खाद्य, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है। और उस दौरान की कई ऐसी योजनाएं लागू कीं, जिनसे इन विभागों को आज तक लाभ मिल रहा है।

खबर यह भी...छत्तीसगढ़ BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप, बोली उसने मुझे...

वैश्विक अनुभव का लाभ मिलेगा

जनवरी 2024 में, शील एडीबी में कार्यकारी निदेशक के रूप में मनीला चले गए थे, जहां उन्होंने तीन साल के कार्यकाल के लिए काम करना था। प्रतिनियुक्ति पर केंद्र के कुछ विभागों में काम किया, जिसका अनुभव छत्तीसगढ़ को मिलेगा।

खबर यह भी...सिंहासन छत्तीसी : छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में एक ही सवाल,आखिर कौन है पीयूष अग्रवाल

शक्तिशाली प्रशासनिक जोड़ी वाली पहचान

विकासशील की नियुक्ति को छत्तीसगढ़ सरकार की रजत जयंती वर्ष में एक मजबूत प्रशासनिक आधार प्रदान करने की प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है। उनकी नियुक्ति के साथ ही, उनकी पत्नी आईएएस निधि छिब्बर को नीति आयोग में पदस्थापित किया गया है। यह दंपत्ति प्रशासनिक हलकों में एक "प्रशासनिक शक्तिशाली जोड़ी" के रूप में जाना जाता है।

खबर यह भी...छत्तीसगढ़ पुलिस का कारनामा, सात साल के मासूम को बनाया आरोपी, कोर्ट ने लगाई फटकार

अमिताभ जैन की छुट्टी लगभग तय

विदाई से ठीक पहले अमिताभ जैन को 3 महीने का एक्सटेंशन देना यह बता रहा था कि इनकी पारी लंबी नहीं होगी। इसके अलावा यह भी साबित हो रहा था कि मौजूदा अधिकारियों में कोई भी CS नहीं बनने जा रहा, सरकार को किसी खास का इंतजार है।

अमिताभ जैन डॉ. अमित अग्रवाल सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ सरकार IAS Vikas Sheel
Advertisment