/sootr/media/media_files/2025/10/10/iiit-raipur-ai-obscene-photo-case-accused-arrested-the-sootr-2025-10-10-11-54-57.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्यीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की लगभग 1000 अश्लील तस्वीरें तैयार कर दीं।
इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली (21 वर्ष, निवासी बिलासपुर) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फिलहाल नवा रायपुर स्थित IIIT के बालक छात्रावास में रह रहा था।
कैसे हुआ खुलासा?
जानकारी के मुताबिक आरोपी सैय्यद रहीम कॉलेज के इवेंट्स में फोटो खींचने का काम करता था। उसने छात्राओं की सामान्य तस्वीरें इकट्ठा कर लीं और फिर उन्हें AI टूल की मदद से अश्लील तस्वीरों में बदल दिया (Raipur IIIT AI Fake Video Case)।
जांच में सामने आया है कि उसने इन तस्वीरों को कुछ दोस्तों को दिखाया, जिससे बात कॉलेज में फैल गई। मामला जब पीड़ित छात्राओं तक पहुंचा तो उन्होंने संस्थान प्रबंधन और राखी थाना में शिकायत दर्ज कराई।
छात्राओं की शिकायत में क्या लिखा था?
छात्राओं ने राखी थाना में दी गई शिकायत में बताया कि कॉलेज के एक छात्र ने AI का दुरुपयोग करते हुए उनकी तस्वीरों को मॉर्फ कर आपत्तिजनक रूप दे दिया। उनका कहना था कि आरोपी ने लगभग 36 छात्राओं की फोटो को एडिट कर डिजिटल रूप से तैयार किया, जो उनके लिए मानसिक उत्पीड़न का कारण बनीं। इसके बाद थाना राखी में अपराध क्रमांक 164/25 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 352 BNS, 66(घ), 66(ड़) IT एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान,पुलिस को दिए सख्त निर्देश
छात्राओं की शिकायत जब मीडिया में पहुंची तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया। उन्होंने रायपुर पुलिस को तत्काल कार्रवाई और सख्त जांच के निर्देश दिए। इसके बाद सायबर सेल की मदद से आरोपी छात्र की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। ASP दौलतराम पोर्ते ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में AI से मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरें मिली हैं।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में सैय्यद रहीम ने अपराध स्वीकार कर लिया है। वह छात्राओं की तस्वीरों को AI टूल में डालकर उनका चेहरा बदल देता था और उन्हें अश्लील बना देता था। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इन फोटोज को उसने सोशल मीडिया पर अपलोड या शेयर किया था।
IIIT रायपुर अश्लील फोटो केस को ऐसे समझेंAI से बनाई गईं अश्लील तस्वीरें: छात्राओं की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई: अरोपी सैय्यद रहीम गिरफ्तार: |
संस्थान प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल
खुलासा यह भी हुआ है कि जब मामला पहली बार सामने आया, तो संस्थान प्रबंधन ने आरोपी को सस्पेंड तो किया, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। बाद में जब बात मीडिया तक पहुंची, तब जाकर FIR दर्ज कराई गई। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि संस्थान प्रशासन ने शुरुआती कार्रवाई में ढिलाई क्यों बरती।
आरोपी का पूरा विवरण
- नाम: सैय्यद रहीम अदनान अली
- पिता का नाम: अजहर अली
- उम्र: 21 वर्ष
- निवास: तिवारी चाल, जरहाभाठा, जिला बिलासपुर
- वर्तमान पता: बालक छात्रावास, IIIT नवा रायपुर
पुलिस की आगे की जांच
आरोपी से बरामद लैपटॉप और मोबाइल का फॉरेंसिक परीक्षण किया जा रहा है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि उसने इन तस्वीरों को किसी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर अपलोड तो नहीं किया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इसमें अन्य छात्र या बाहरी व्यक्ति शामिल थे।