IIIT रायपुर केस: AI से बनाई 36 छात्राओं की 1000 अश्लील तस्वीरें, अरोपी सैय्यद रहीम गिरफ्तार

नवा रायपुर के प्रतिष्ठित IIIT संस्थान में एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डरावना चेहरा दिखा दिया। आरोपी ने 36 छात्राओं की तस्वीरों को AI से मॉर्फ कर 1000 से अधिक अश्लील फोटोज बना डालीं। मुख्यमंत्री के संज्ञान के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

author-image
Harrison Masih
New Update
iiit-raipur-ai-obscene-photo-case-accused-arrested the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्यीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की लगभग 1000 अश्लील तस्वीरें तैयार कर दीं।

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली (21 वर्ष, निवासी बिलासपुर) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फिलहाल नवा रायपुर स्थित IIIT के बालक छात्रावास में रह रहा था।

ये खबर भी पढ़ें... IIIT नवा रायपुर के छात्र ने किया कांड,AI से बनाए 36 छात्राओं के अश्लील वीडियो,संस्थान में मचा हड़कंप

कैसे हुआ खुलासा?

जानकारी के मुताबिक आरोपी सैय्यद रहीम कॉलेज के इवेंट्स में फोटो खींचने का काम करता था। उसने छात्राओं की सामान्य तस्वीरें इकट्ठा कर लीं और फिर उन्हें AI टूल की मदद से अश्लील तस्वीरों में बदल दिया (Raipur IIIT AI Fake Video Case)।

जांच में सामने आया है कि उसने इन तस्वीरों को कुछ दोस्तों को दिखाया, जिससे बात कॉलेज में फैल गई। मामला जब पीड़ित छात्राओं तक पहुंचा तो उन्होंने संस्थान प्रबंधन और राखी थाना में शिकायत दर्ज कराई।

IIIT Raipur case

छात्राओं की शिकायत में क्या लिखा था?

छात्राओं ने राखी थाना में दी गई शिकायत में बताया कि कॉलेज के एक छात्र ने AI का दुरुपयोग करते हुए उनकी तस्वीरों को मॉर्फ कर आपत्तिजनक रूप दे दिया। उनका कहना था कि आरोपी ने लगभग 36 छात्राओं की फोटो को एडिट कर डिजिटल रूप से तैयार किया, जो उनके लिए मानसिक उत्पीड़न का कारण बनीं। इसके बाद थाना राखी में अपराध क्रमांक 164/25 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 352 BNS, 66(घ), 66(ड़) IT एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... SDOP याकूब मेनन पर रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप,FIR दर्ज,ड्यूटी से गायब हैं साहब

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान,पुलिस को दिए सख्त निर्देश

छात्राओं की शिकायत जब मीडिया में पहुंची तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया। उन्होंने रायपुर पुलिस को तत्काल कार्रवाई और सख्त जांच के निर्देश दिए। इसके बाद सायबर सेल की मदद से आरोपी छात्र की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। ASP दौलतराम पोर्ते ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में AI से मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरें मिली हैं।

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में सैय्यद रहीम ने अपराध स्वीकार कर लिया है। वह छात्राओं की तस्वीरों को AI टूल में डालकर उनका चेहरा बदल देता था और उन्हें अश्लील बना देता था। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इन फोटोज को उसने सोशल मीडिया पर अपलोड या शेयर किया था।

IIIT रायपुर अश्लील फोटो केस को ऐसे समझें 

AI से बनाई गईं अश्लील तस्वीरें:
IIIT रायपुर के छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली ने AI का इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की 1000 तस्वीरों को अश्लील रूप में मॉर्फ किया।

छात्राओं की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई:
पीड़ित छात्राओं ने राखी थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आईटी एक्ट की धाराओं में FIR हुई। 

अरोपी सैय्यद रहीम गिरफ्तार:
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिए हैं। अब जांच चल रही है कि क्या आरोपी ने ये फोटो सोशल मीडिया या किसी वेबसाइट पर अपलोड कीं।

ये खबर भी पढ़ें... Indore TI Suicide Case: अश्लील वीडियो से टीआई को ब्लैकमेल करने वाली ASI रंजना खांडे बर्खास्त

संस्थान प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल

खुलासा यह भी हुआ है कि जब मामला पहली बार सामने आया, तो संस्थान प्रबंधन ने आरोपी को सस्पेंड तो किया, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। बाद में जब बात मीडिया तक पहुंची, तब जाकर FIR दर्ज कराई गई। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि संस्थान प्रशासन ने शुरुआती कार्रवाई में ढिलाई क्यों बरती।

आरोपी का पूरा विवरण

  • नाम: सैय्यद रहीम अदनान अली
  • पिता का नाम: अजहर अली
  • उम्र: 21 वर्ष
  • निवास: तिवारी चाल, जरहाभाठा, जिला बिलासपुर
  • वर्तमान पता: बालक छात्रावास, IIIT नवा रायपुर

ये खबर भी पढ़ें... BJP नेता के अश्लील वीडियो मामले में युवती का बड़ा बयान, कांग्रेस कार्यकर्ता पर लगाए आरोप, बोली...

पुलिस की आगे की जांच

आरोपी से बरामद लैपटॉप और मोबाइल का फॉरेंसिक परीक्षण किया जा रहा है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि उसने इन तस्वीरों को किसी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर अपलोड तो नहीं किया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इसमें अन्य छात्र या बाहरी व्यक्ति शामिल थे।

FAQ

IIIT रायपुर AI अश्लील फोटो केस क्या है?
नवा रायपुर स्थित IIIT में एक छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली ने AI का इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की 1000 तस्वीरों को अश्लील रूप में मॉर्फ किया था।
IIIT रायपुर में कितनी छात्राओं की अश्लील फोटो बनाई गई थी?
लिस जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली ने AI की मदद से लगभग 36 छात्राओं की करीब 1000 तस्वीरों को अश्लील रूप में मॉर्फ किया था।
IIIT रायपुर आरोपी छात्र के खिलाफ कौन सी धाराओं में मामला दर्ज हुआ?
राखी थाना पुलिस ने आरोपी पर धारा 352 BNS, 66(घ), 66(ड़) IT एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी के पास से लैपटॉप और मोबाइल जब्त किए गए हैं।
IIIT नवा रायपुर Raipur IIIT AI Fake Video Case IIIT रायपुर AI अश्लील फोटो केस क्या है सैय्यद रहीम गिरफ्तार IIIT रायपुर अश्लील फोटो केस
Advertisment