/sootr/media/media_files/2025/10/08/iiit-nava-raipur-ai-porn-video-scandal-student-suspended-the-sootr-2025-10-08-16-51-14.jpg)
Raipur. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) नवा रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के तृतीय वर्ष के एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का गलत उपयोग करते हुए अपनी कक्षा की 36 छात्राओं के फेक अश्लील वीडियो और फोटो बना डाले। मामला (Raipur IIIT AI Fake Video Case) सामने आने के बाद संस्थान ने आरोपी छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कैसे हुआ खुलासा?
घटना का खुलासा तब हुआ जब कुछ छात्राओं को छात्र की हरकतों पर शक हुआ। उन्होंने प्रबंधन को इसकी शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संस्थान प्रशासन ने तुरंत छात्र के कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त किए गए, जिनमें कई फेक वीडियो और फोटो मिलने की पुष्टि हुई।
संस्थान ने उठाए कड़े कदम
जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद संस्थान प्रशासन ने छात्र को सस्पेंड कर उसके परिजनों को बुलाया। उन्हें घटना की जानकारी देकर छात्र को तुरंत हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, मामले की गहन जांच के लिए महिला स्टाफ की एक विशेष कमेटी गठित की गई है, जो तकनीकी और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
छात्राओं में दहशत का माहौल
छात्राओं ने बताया कि आरोपी ने उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर AI के जरिए फेक और आपत्तिजनक कंटेंट तैयार किया। उन्हें डर है कि यह कंटेंट कहीं ऑनलाइन अपलोड या किसी तीसरे व्यक्ति के साथ साझा न कर दिया गया हो। इस वजह से छात्राओं में मानसिक तनाव और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।
मामले को 5 पॉइंट्स में समझें
|
संस्थान का बयान
IIIT नवा रायपुर के डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश व्यास ने बताया- “यह मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है। छात्राओं की शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है और उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए गए हैं। महिला स्टाफ की एक कमेटी जांच कर रही है, ताकि हर तकनीकी और कानूनी पहलू की बारीकी से जांच हो सके।”
जांच जारी
कमेटी अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने फेक कंटेंट किसी और को शेयर किया है या नहीं। अगर ऐसा पाया गया, तो साइबर सेल और पुलिस को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।