आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम की इस बड़ी जीत का जश्न छत्तीसगढ़ समेत देशभर में मनाया गया। मैच में पाकिस्तान ने 241 रन बनाए थे। 4 वीकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत की जीत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जीत की बधाई दी।
ये खबर भी पढ़िए...नगर निगम सभापति चुनने के लिए बीजेपी ने लगाई सांसद , विधायकों की ड्यूटी
जयस्तंभ चौक पर जमकर आतिशबाजी
वहीं राजधानी रायपुर में लोग जमकर आतिशबाजी करने लगे। भारत की जीत को लेकर रायपुर में जश्न का माहौल रहा। क्रिकेट प्रेमियों ने जयस्तंभ चौक पर जमकर आतिशबाजी की। भारत-पाकिस्तान के मैच की खुमारी में इस तरह है कि रायपुर के मॉल्स में रेस्टोरेंट और कैफे और क्लब में मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई। 450-900 रुपए तक में टिकट बिके हैं। वहीं शहर के सुभाष स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन में मैच की स्क्रीनिंग चली।
ये खबर भी पढ़िए...बस्तर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को HC से मिली बड़ी राहत, रिश्वत का आरोप
माॅल में मैच के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
रायपुर शहर के सिटी सेंटर मॉल और मैग्नेटो मॉल में भारत-पाकिस्तान मैच की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। यहां मल्टीप्लेक्स में सामान्य टिकट 450 रुपए में बेचे गए। वहीं रिक्लाइनर चेयर के टिकट 900 रुपए में बेचे गए। रविवार होने के कारण लोग बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट का लुत्फ उठाए।
ये खबर भी पढ़िए...
CG Breaking : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू
रायपुर नगर निगम में बीजेपी 15 साल बाद फिर बनाएगी अपना ये रिकॉर्ड