बिलासपुर रेलवे जोन में एक बार फिर इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है। इस दौरान बिलासपुर रेलवे जोन में अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। इसे देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने कैंसिल हुई ट्रेनों का लिस्ट जारी कर आदेश जारी किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन के रायपुर मंडल के अंतर्गत इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
दरअसल, रायपुर -दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के बीच 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 29 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक 26 घंटों का नॉन इंटरलॉकिंग को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा। रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न
ये ट्रेनें हुईं रद्द
1) गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर मेमू 27 और 28 दिसंबर को कैंसिल की गई है।
2) गाड़ी संख्या 08262 रायपुर -बिलासपुर पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर को कैंसिल की गई है।
गंतव्य से पहले समाप्त या शुरू होने वाली ट्रेन
1) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर में समाप्त होगी। बिलासपुर-गोंदिया के मध्य कैंसिल रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी। गोंदिया-बिलासपुर के मध्य कैंसिल रहेगी।
अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन
चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक
आधिकारिक जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा और चांडिल सेक्शन के बीच अधोसंरचना कार्य के लिए टीआरडी ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ ट्रेन कैंसिल कर दी गई है।
ये ट्रेन कैंसिल
1) 28 और 31 दिसम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
2) वहीं 29 दिसम्बर 2024 और 1 जनवरी 2025 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस भी कैंसिल कर दी गई है।
शंकराचार्य बोले-मोहन भागवत के शरीर में हिंदुओं का दिल मत ढूंढो
हेडगेवार ने 100 साल पहले अपने इस करीबी को छत्तीसगढ़ भेजा था शाखा लगाने