रायपुर-बिलासपुर SSP से संतुष्ट सरकार, 2 दर्जन से ज्यादा IPS और एडिशनल SP की होगी बदल

छत्तीसगढ़ सरकार दिवाली से पहले IPS और अन्य पुलिस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल करने जा रही है, जिसमें महत्वपूर्ण जिलों में बदलाव होंगे। इस बदलाव में एसएसपी, एसपी, एएसपी, और एसडीओपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

author-image
VINAY VERMA
New Update
Cg IPS transfar list

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR.छत्तीसगढ़ सरकार राज्योत्सव से पहले बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर करने जा रही है। इसमें से अधिकतर की लिस्ट दिवाली से पहले ही आ सकती है। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने IPS अफसरों के बड़े फेरबदल की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, करीब एक दर्जन IPS अधिकारी जो अभी विभिन्न जिलों और मुख्यालयों में पदस्थ हैं, की बदली होगी। 

इसके अलावा व्यापक पैमाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ASP), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(SDOP), उप पुलिस अधीक्षक(DSP) और नगर पुलिस अधीक्षक(CSP) स्तर के करीब दो दर्जन से अधिक राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के बदलने की संभावना है। 

इन IPS अधिकारियों को मिलेगा जिला

चर्चा है कि IPS सुजीत कुमार (2010 बैच) को कोरबा, प्रशांत कुमार ठाकुर (2011) को पीएचक्यू, जितेन्द्र शुक्ला (2013) को राजनांदगांव, सिद्धार्थ तिवारी (2015) को कवर्धा, उदय किरण (2015) को सूरजपुर, प्रफुल्ल ठाकुर (2015) को सक्ती, सुनील शर्मा (2017) को महासमुंद और अंकिता शर्मा (2018) को धमतरी भेजा जा सकता है। इधर आशुतोष सिंह (2012) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र सिंह छवई (2012) और सूरज सिंह परीहार (2015) को मुख्यालय या अन्य पदस्थापना मिलने की खबर है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की जमानत याचिका खारिज, 13 अक्टूबर तक बढ़ाई रिमांड

छत्तीसगढ़ सरकार कर रही स्कूलों का सोशल ऑडिट, 20 सवालों के आधार पर दिए जाएंगे नंबर

लिस्ट में इनका भी नाम

रायगढ़ के लिए त्रिलोक बंसल (2016 बैच) और मोहित गर्ग (2013 बैच) को एसपी पद के लिए माना जा रहा है, जबकि वर्तमान एसपी दिव्यांग पटेल (2014 बैच) को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की किसी बटालियन में कमांडेंट पद पर पदस्थ किया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि मुंगेली एसपी भोजराम पटेल (2013) और बलरामपुर एसपी वैभव रमणलाल बैंकर (2019) हालिया विवादों के बावजूद आगामी आदेश तक अपनी जगह पर बने रह सकते हैं। सरकार उन्हें “सुशासन” के लक्ष्य के तहत सुधार और परिणाम देने का मौका देना चाहती है।

फिलहाल इनसे खुश है छत्तीसगढ़ सरकार

सरकार फिलहाल SSP रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (2011), SSP दुर्ग विजय अग्रवाल (2012), SSP बिलासपुर रजनीश सिंह (2012), SSP सुरगुजा राजेश अग्रवाल (2012), SSP बेमेतरा रामकृष्ण साहू (2012) और SP जांजगीर विजय पांडे (2016) के प्रदर्शन से संतुष्ट है। ये अधिकारी दिसंबर 2025 तक यथावत रहेंगे।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ जॉब अलर्ट: 12 अक्टूबर को वार्ड ब्वाय और वार्ड आया भर्ती परीक्षा! परीक्षा केंद्रों पर होगी सख्त जांच

गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन से विकास की पटरी पर दौड़ेगा छत्तीसगढ़, सीएम साय ने माना पीएम का आभार, गिनाए फायदे

राज्य पुलिस सेवा की भी लिस्ट तैयार

गृह विभाग अब छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के फेरबदल की लिस्ट तैयार है। इस प्रस्तावित सूची में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुुलिस, उप पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले की संभावना है। यह तबादला रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, राजनांदगांव समेत कई अहम जिलों और विशेष इकाइयों को प्रभावित करेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर छत्तीसगढ़ गृह विभाग छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा रायपुर ips दिवाली
Advertisment