/sootr/media/media_files/2025/10/21/ips-ashutosh-singh-appointed-cbi-sp-the-sootr-2025-10-21-17-53-56.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अशुतोष सिंह को केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर नियुक्त किया है। 2012 बैच के इस अधिकारी की यह नियुक्ति राज्य सेवा से एक बड़े और प्रतिष्ठित पद की ओर अहम कदम मानी जा रही है। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने उनके डेपुटेशन को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह के भीतर रिलीव करने के निर्देश जारी किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... आईपीएस मिनी शुक्ला से शादी के चलते आईएएस सुमित पांडे को मिला MP कैडर
महासमुंद से सीबीआई मुख्यालय तक का सफर
वर्तमान में IPS अशुतोष सिंह महासमुंद जिले के एसपी के रूप में कार्यरत हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई संगठित अपराध, नशा नियंत्रण, और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में सख्त और प्रभावी कदम उठाए। उनकी गिनती प्रदेश के सबसे प्रोफेशनल अधिकारियों में की जाती है।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार अशुतोष सिंह को पांच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक सीबीआई में तैनात किया गया है। जल्द ही वे दिल्ली स्थित मुख्यालय में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
चर्चा में रही थी उनकी कार्यशैली
हाल ही में हुई एसपी-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान अशुतोष सिंह और गृहमंत्री विजय शर्मा के बीच हुई बहस सुर्खियों में रही थी। उसके बाद भी उन्होंने अपने काम और अनुशासन से अलग पहचान बनाए रखी। केंद्र सरकार का यह फैसला यह दर्शाता है कि ईमानदार और सक्षम अफसरों पर भरोसा जताया जा रहा है, चाहे वे किसी भी राज्य से आते हों।
राज्य सरकार को मिले निर्देश
केंद्र के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार तीन सप्ताह के भीतर उन्हें रिलीव करे, ताकि वे जल्द अपनी नई भूमिका में कार्यभार ग्रहण कर सकें। सीबीआई (Central Bureau of Investigation) में बतौर SP, अशुतोष सिंह अब देशभर के हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाएंगे।
अशुतोष सिंह: एक नजर में
- बैच: 2012 आईपीएस
- वर्तमान पद: एसपी, महासमुंद
- नई जिम्मेदारी: एसपी, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)
- प्रतिष्ठा: सख्त, ईमानदार और निष्पक्ष अधिकारी
- कार्यकाल की पहचान: संगठित अपराध और नशा नियंत्रण के खिलाफ सख्त कार्रवाई