राजस्थान में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले : बिहार, त्रिपुरा और उत्तराखंड से भी आए अफसर

राजस्थान में पिछले 9 महीनों में 8 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, जिनमें 6 महिला अफसर भी शामिल हैं। ये अधिकारी विभिन्न राज्यों से राजस्थान आए हैं और उनके तबादले के प्रमुख कारण विवाह संबंधी हैं।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
tabadala
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में हाल ही में विभिन्न राज्यों से आईएएस और आईपीएस अधिकारियों आईएएस और आईपीएस के तबादले हुए हैं। इस प्रक्रिया के तहत कई अधिकारियों को अपनी कार्यस्थल की जगह बदलने का अवसर मिला है।

इसमें विशेष बात यह है कि इनमें से अधिकतर अधिकारी विवाह संबंधी कारणों से राजस्थान आए हैं। केंद्र सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों में कुल 8 अधिकारियों का नाम शामिल है, जिनमें 6 महिला अफसर भी हैं।

आईएएस शैलजा पांडे का राजस्थान कैडर में तबादला 

बिहार कैडर की 2021 बैच की आईएएस शैलजा पांडे का तबादला राजस्थान किया गया है। यह तबादला उनके विवाह के कारण हुआ है, क्योंकि शैलजा के पति गौरव गर्ग राजस्थान कैडर के आईएफएस अधिकारी हैं। गौरव गर्ग 2015 बैच के अधिकारी हैं, और दोनों की शादी के बाद केंद्र सरकार ने उनका तबादला राजस्थान कैडर में कर दिया है। इस तरह शैलजा पांडे अब राजस्थान में अपनी नई जिम्मेदारी निभाएंगी।

आईएएस रश्मि रानी और आईपीएस कार्तिकेय वर्मा 

आईएएस रश्मि रानी, जिन्हें पहले तमिलनाडु कैडर आवंटित किया गया था, ने आईपीएस कार्तिकेय वर्मा से शादी की। कार्तिकेय वर्मा राजस्थान कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस विवाह के बाद, सरकार ने रश्मि रानी का तबादला राजस्थान कैडर में कर दिया।

ये खबरें भी पढ़िए

NCRB रिपोर्ट : राजस्थान में पुलिस की हिरासत सुरक्षित नहीं, आरोपियों की मौत के मामलों में बढ़ोतरी

साइबर ठगी : राजस्थान में 9 महीने में 338 करोड़ की ठगी, रिफंड हुए मात्र 2 करोड़, एफआईआर भी केवल 265

आईएएस गरिमा नरुला और रजत यादव 

2023 बैच की आईएएस गरिमा नरुला का हाल ही में राजस्थान कैडर में तबादला हुआ। यह तबादला उनके विवाह के आधार पर हुआ है, क्योंकि उनके पति रजत यादव राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। यह तबादला 27 जून को हुआ था, और अब गरिमा नरुला राजस्थान में अपनी नई जिम्मेदारी निभा रही हैं।

आईएएस चारू और आईपीएस सुजीत शंकर  

केंद्र सरकार ने त्रिपुरा कैडर की आईएएस अधिकारी चारू का तबादला राजस्थान कैडर में किया। चारू का तबादला आईपीएस अधिकारी सुजीत शंकर से विवाह के कारण हुआ है। सुजीत शंकर राजस्थान के 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस तबादले की मंजूरी 19 जून को दी गई।

ये खबरें भी पढ़िए

राजस्थान में इलाज के नाम पर चुरा ली बच्चे की आंखें, अंतिम संस्कार के वक्त चला पता

11 साल बाद राजस्थान सरकार ने ऊंटों के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, ऊंट पालकों को होगा फायदा

आईपीएस नित्या और आईपीएस पंकज यादव  

आईपीएस अधिकारी पी.डी. नित्या का 11 जून को राजस्थान कैडर में तबादला हुआ। नित्या का विवाह आईपीएस पंकज यादव से हुआ है, जो राजस्थान के 2022 बैच के अधिकारी हैं। इस प्रकार, नित्या भी अब राजस्थान में अपनी सेवा दे रही हैं।

आईएएस प्रतिभा व आईएएस जयदेव सीएस 

आईएएस जयदेव सीएस का भी राजस्थान में तबादला हुआ है। जयदेव, जो यूपी कैडर के 2020 बैच के आईएएस हैं, ने राजस्थान कैडर की आईएएस अफसर प्रतिभा वर्मा से विवाह किया। इस विवाह के बाद केंद्र सरकार ने तबादला राजस्थान में किया।

आईएएस आशीष और आईएएस अंशु प्रिया  

उत्तराखंड कैडर के आईएएस आशीष कुमार मिश्रा का भी तबादला राजस्थान कैडर में हुआ है। आशीष ने राजस्थान कैडर की आईएएस अंशु प्रिया से विवाह किया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनका तबादला राजस्थान में किया। यह तबादला 11 अप्रैल को हुआ था।

आईएएस छाया और आईएएस मोहित  

मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी छाया सिंह का राजस्थान कैडर में तबादला हुआ है। छाया सिंह का विवाह राजस्थान कैडर के 2022 बैच के आईएएस अधिकारी मोहित कासनियां से हुआ है। इस आधार पर उनका तबादला राजस्थान में हुआ है, और यह आदेश 11 अप्रैल को जारी किया गया था।

FAQ

1. पिछले नौ माह में बाहर से राजस्थान में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले का कारण क्या है? 
आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला मुख्य रूप से उनके विवाह के कारण हुआ है, क्योंकि इन अधिकारियों के विवाह साथी राजस्थान कैडर में कार्यरत हैं।
2. आईएएस शैलजा पांडे का राजस्थान कैडर में तबादला कब हुआ?  
आईएएस शैलजा पांडे का तबादला केंद्र सरकार ने उनके विवाह के आधार पर किया। यह तबादला हाल ही में हुआ है, और वह अब राजस्थान में कार्यरत हैं।
3. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का विवाह आधार पर तबादला क्यों किया जाता है? 
आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का विवाह के आधार पर तबादला किया जाता है ताकि उनके जीवनसाथी दोनों एक ही राज्य में काम कर सकें, जिससे उनका व्यक्तिगत जीवन और कार्य जीवन संतुलित हो सके।

मध्य प्रदेश उत्तराखंड बिहार आईएएस और आईपीएस के तबादले आईएएस राजस्थान सरकार
Advertisment