जांजगीर-चांपा में दर्दनाक सड़क हादसा, आर्मी के दो जवानों समेत 5 की मौत; नवागढ़ में चक्काजाम

जांजगीर-चांपा जिले के सुकली गांव में NH-49 पर ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत में दो जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी बारात से लौट रहे थे।

author-image
Harrison Masih
New Update
janjgir-champa-nh49-accident-five-dead-three-injured-army-jawan the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Janjgir Champa. जिले के नेशनल हाईवे 49 पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली के पास एक ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में ये हादसा हुआ। मरने वालों में दो भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को तत्काल बिलासपुर के सिम्स (CIMS) अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे में 5 लोगों की मौत, दो आर्मी जवान भी शामिल

इस हृदय विदारक दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।

मृतकों के नाम:

राजेंद्र कश्यप (27): इंडियन आर्मी जवान (श्रीनगर में पोस्टेड), 8 दिन पहले ही 18 नवंबर को हुई थी शादी। अपनी शादी के लिए छुट्टी पर आए थे।

पोमेश्वर जलतारे (33): वह सिक्किम में पोस्टेड थे और 12 नवंबर को एक महीने की छुट्टी पर नवागढ़ आए थे। उन्हें 8 दिसंबर को ड्यूटी पर लौटना था। उनकी पत्नी और तीन साल का बेटा है।

तीन अन्य मृतक भी हैं। सभी मृतक नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के रहने वाले थे। वे सभी एक दोस्त जयराम देवांगन की शादी की बारात से पंतोरा से नवागढ़ लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... 

बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा; पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, पश्चिम बंगाल के 3 मजदूरों की मौत

कोंडागांव में भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो; दो परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत

ऐसे समझें पूरा मामला

जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा सुकली गांव में NH-49 पर देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हुए।

मृतकों में दो आर्मी जवान भी शामिल थे, जो शादी समारोह से लौटते समय हादसे का शिकार हुए।

घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर स्थिति गंभीर होने पर बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया, इलाज जारी है।

सभी मृतक और घायल नवागढ़ के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और दोस्त की शादी से वापस लौट रहे थे।

हादसे के विरोध में नवागढ़ के राछाभाटा चौक पर लोगों ने चक्काजाम कर आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी और तत्काल मुआवजे की मांग की।

3 घायल बिलासपुर सिम्स रेफर

हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नाजुक हालत को देखते हुए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है। घायलों के नाम सत्य नारायण साहू (35), संतोष साहू (30), दीपक केवट (25) हैं। तीनों घायलों का सिम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... 

जगदलपुर हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा: कार और बोलेरो की टक्कर में जिंदा जल गए 2 युवक...

राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एमपी के 6 लोगों की मौत

दुर्घटना के विरोध में नवागढ़ में चक्काजाम

इस भीषण दुर्घटना और ड्राइवर की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए नवागढ़ के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ये घटना नवागढ़ में राछाभाटा चौक के पास हुई। मांग की जा रही है कि फरार ट्रक ड्राइवर की तत्काल गिरफ्तारी हो, मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सड़क से नीचे उतरकर खेत के पास स्थित झाड़ियों में जा घुसा था।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे, एसपी विजय पांडेय और विधायक व्यास कश्यप ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से घटना की जानकारी ली।

सड़क हादसा Janjgir Champa 5 लोगों की मौत नेशनल हाईवे 49 जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा
Advertisment