कोंडागांव में भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो; दो परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत

कोंडागांव जिले में 18 नवंबर की देर रात मसोरा टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रात करीब 11 बजे, बड़े डोंगर ग्राम के निवासी 11 लोग स्कॉर्पियो से सिनेमा देखकर घर लौट रहे थे।

author-image
Harrison Masih
New Update
kondagaon-road-accident-6-killed-chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kondagaon.छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 18 नवंबर की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो परिवारों के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर मसोरा टोल प्लाजा के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। मृतकों में पांच की पहचान हो चुकी है और ये सभी बड़े डोंगर ग्राम के निवासी थे।

सिनेमा देखकर घर लौट रहे थे 11 लोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोंडागांव सड़क हादसा मंगलवार देर रात करीब 11 बजे हुआ। स्कॉर्पियो (वाहन क्रमांक का विवरण उपलब्ध नहीं) में कुल 11 लोग सवार थे, जो बड़े डोंगर गांव के रहने वाले थे और सिनेमा देखकर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण टक्कर के कारण 6 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Kondagaon Road Accident: दुल्हन को लाने गई पिकअप पलटी, 3 की मौत, 15 से अधिक घायल

राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एमपी के 6 लोगों की मौत

मृतकों में ये लोग शामिल:

  • लखन माड़वी
  • भूपेंद्र माड़वी
  • रूपेश माड़वी
  • नूतन मांझी
  • शत्रुघ्न मांझी
  • एक अन्य मृतक (पहचान जारी)

ऐसे समझें पूरा मामला

road accident in Kondagaon

  • तारीख और घटना: 18 नवंबर की रात, मसोरा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े बिना रिफ्लेक्टर वाले ट्रक से टकरा गई।

  • क्षति: स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए,सभी मृतक बड़े डोंगर गांव के निवासी थे।

  • जांच: पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

तीन गंभीर घायल, जगदलपुर रेफर

हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल: ट्रक पर नहीं थे रिफ्लेक्टर

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक पर किसी प्रकार की चेतावनी लाइट या रिफ्लेक्टर (Paradeep Light/Reflector) नहीं लगे थे। रात के घने अंधेरे में स्कॉर्पियो चालक ट्रक की मौजूदगी का अंदाजा नहीं लगा पाया, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ।

यह घटना इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के मानकों और रात के समय खड़े भारी वाहनों की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस मार्ग पर अक्सर बिना संकेत के भारी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।

बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, बोगियां काटकर लाशों और यात्रियों को निकला

सऊदी अरब में सड़क हादसा, 42 भारतीयों की मौत की आशंका, उमराह के लिए गए थे यात्री

फरार ट्रक चालक की तलाश जारी

पुलिस ने इस गंभीर सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय ट्रक चालक या तो वाहन में मौजूद नहीं था, या वह दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से भाग गया।

कोंडागांव पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और टोल प्लाजा के कर्मचारियों से भी सघन पूछताछ कर रही है ताकि ट्रक चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। बड़े डोंगर ग्राम में एक साथ छह मौतों के बाद शोक का माहौल है और पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

  • Beta
Beta feature
6 लोगों की मौत कोंडागांव कोंडागांव सड़क हादसा मसोरा टोल प्लाजा Kondagaon Road Accident
Advertisment