/sootr/media/media_files/2025/08/15/rajnandgaon-road-accident-6-died-the-sootr-2025-08-15-14-18-19.jpg)
Rajnandgaon Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बागनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में कार सवार 6 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये खबर भी पढ़ें... खतरनाक हादसे में स्कूटी सवार युवती का सिर धड़ से अलग, दो घायल
धार्मिक यात्रा पर निकले थे युवक
जानकारी के अनुसार, कार मध्यप्रदेश पासिंग थी और उसमें कुल 7 लोग सवार थे। सभी इंदौर से ओडिशा धार्मिक टूर पर निकले थे और राजनांदगाँव से होकर जा रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन बेकाबू हो गया और विपरीत दिशा में मुड़ गया, तभी सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई।
ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh में सड़क हादसा , खाई में गिरी पिकअप , 19 ग्रामीणों की मौत
टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और शव गाड़ी में फंस गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला। 6 लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है।
राजनांदगांव सड़क हादसा ट्रक से टकराई कार
राजनांदगाँव हाईवे पर दर्दनाक हादसा
|
राजनांदगांव 6 लोगों की मौत राजनांदगांव हाइवे एक्सीडेंट
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर बायपास पर भयानक सड़क हादसा, ट्राले की चपेट में आई कार, बाइक, दो की मौत
पुलिस ने शुरू की जांच
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧