खतरनाक हादसे में स्कूटी सवार युवती का सिर धड़ से अलग, दो घायल

Raipur Road Accident : रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक खतरनाक हादसे में स्कूटी सवार युवती का सिर धड़ से अलग हो गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
girl riding scooter decapitated from her body raipur road accident the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक खतरनाक हादसे में स्कूटी सवार युवती का सिर धड़ से अलग हो गया है। स्कूटी तेज रफ्तार में थी, जिससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर के एंगल से टकरा गई। इस हादसे में दो नाबालिग बुरी तरह घायल हो गईं। वहीं स्कूटी चला रही युवती का सिर धड़ से अलग हो गया।

देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा

यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतका का नाम आलिया खान (18) पिता रमजान खान है, जो टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। तीनों लड़कियां बोरियाखुर्द से कमल विहार की तरफ घूमने जा रही थी।

हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है। हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे का है। तीनों लड़कियां चौरसिया कॉलोनी टिकरापारा की रहने वाली हैं। इनमें से 18 साल की आलिया खान स्कूटी चला रही थी। वहीं 14 साल की आलिया खान और बुशरा खान (17) गाड़ी में पीछे बैठी हुई थी।

Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

तेज रफ्तार में थी स्कूटी

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि स्कूटी तेज रफ्तार में थी, तभी गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई। स्कूटी जाकर डिवाइडर में टकराई, जिससे स्कूटी चला रही आलिया का सिर डिवाइडर में लगे एंगल से जा टकराया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। आलिया के शरीर से तेजी से खून निकलने लगा।

वहीं साथ में पीछे बैठी लड़कियों के पैर और सिर पर चोट आई है, जिससे वे भी घायल हो गईं। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

स्टील प्लांट के अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट, एक झटके में खाता खाली

FAQ

रायपुर में हुआ यह हादसा किस क्षेत्र में हुआ था और हादसे में कौन प्रभावित हुआ?
यह हादसा रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुआ था। हादसे में स्कूटी चला रही 18 साल की आलिया खान की मृत्यु हो गई, और उसके साथ बैठी 14 साल की आलिया खान और 17 साल की बुशरा खान गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्कूटी का हादसा कैसे हुआ था?
स्कूटी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण यह अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर के एंगल से टकरा गई। इस टक्कर में स्कूटी चला रही आलिया खान का सिर धड़ से अलग हो गया।
हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस को किसने सूचना दी?
हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस

 Road Accident | 1 death Raipur road accident | Raipur News | cg raipur news | raipur news in hindi | CG News | cg news in hindi | cg news today | cg news live news | CG में सड़क हादसा | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा | छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा

Road Accident 1 death Raipur road accident Raipur News cg raipur news raipur news in hindi CG News cg news in hindi cg news today cg news live news सड़क हादसा CG में सड़क हादसा छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा