/sootr/media/media_files/2025/05/03/GHlr4zeTju5Dzlq3UXWk.jpeg)
बायपास पर एक्सीडेंट, दो की मौत
MP News : इंदौर बायपास पर फिनिक्स मॉल को सुविधाएं देने के लिए ट्रैफिक पुलिस के लगातार प्रयोग, बन रहे फ्लाईओवर के चलते ट्रैफिक की दुर्गति हो गई है। इसके चलते कई वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसी तरह शुक्रवार रात को एक भयानक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई और दो घायल है। एक्सीडेंट इतना भयावह था कि बाइक चालक के शरीर के टुकड़े हो गए और पहचान तक नहीं हो सकी है।
खबर यह भी : Madhya Pradesh के IPS Harshvardhan Sigh की सड़क हादसे में मौ*त | हासन में हुआ हादसा
इस तरह हुआ हादसा
/sootr/media/media_files/2025/05/03/2IpPlNvXkILOkPuOmL3E.jpg)
कनाडिया बायपास पर प्लास्टिक दाना भरकर एक ट्राला देवगुराड़िया से मांगलिया की ओर जा रहा था। एक बाइक सामने चल रही थी, आशंका है कि उसे बचाने में ट्राला डिवाइडर से टकरा गया और वह रोड के दूसरी ओर पहुंच गया। इसी दौरान इंदौर से महू जा रही कार ट्राले में घुस गई और ट्राल उस पर पलट गया। कार सवार शीतल अग्रवाल की इसमें मौत हो गई। वहीं उनके बेटे संस्कार और बेटी आस्था गंभीर घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। शीतल के पति विजय अग्रवाल मिलेट्री इंजीनियर्स सर्विसेस की कांट्रेक्टर एसोसिशएन के चेयरमैन है।
खबर यह भी : नरसिंहपुर में सड़क हादसे में ASI जसवंत टेकाम की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बाइक सवार की तो पहचान नहीं हो सकी
वहीं बाइक चालक की पहचान नहीं हो सकी है। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। हादसे के बाद बायपास पर जाम लग गया। करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्ट कर यातायात को व्यवस्थित किया। पुलिस ने हादसे के पास पलटे डंपर को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाया।
खबर यह भी : अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस का डीजल खत्म, सड़क हादसे में घायल महिला ने रास्ते में तोड़ा दम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us